Sunday, July 27, 2025
MP

भोपाल में 7 साल के भतीजे को तालाब में फेंक कर खुद भी कूदा, दोनों की मौत 

भोपाल। भोपाल में एक शख्स ने अपने 7 साल के भतीजे को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद खुद भी पानी में छलांग लगा दी। पुलिस ने दोनों की शव बरामद किए हैं। घटना गुरुवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय के पीछे की है।

जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि कैसर ताज (24) निवासी ताज किराना स्टोर वाला मकान, चिकलोद रोड पर परिवार समेत रहता है। गुरुवार दोपहर वह अपने भतीजे अहमद ताज (7) पिता फैसल ताज को लेने स्कूल पहुंचा। यहां से वह उसे खटलापुरा छोटे तालाब पर लेकर पहुंचा। यहां उसने बच्चे को पानी में फेंक दिया। इसी दौरान रायसेन के एक शख्स ने उसे देख लिया। उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से कैसर ताज खुद भी पानी में कूद गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

चार भाई बहनों में सबसे छोटा था अहमद

कैसर और बड़े भाई फैसल के अलावा उसकी दो बहनें हैं। कैसर का 6 साल का बेटा साद है। वह भतीजे अहमद के साथ उसी स्कूल में एक साथ पढ़ता है। कैसर गुरुवार दोपहर स्कूल पहुंचा, जहां से उसने केवल भतीजे को साथ लिया। बेटा भी स्कूल की छुट्‌टी के बाद बाहर ही मौजूद था।

In Bhopal, after throwing his 7 year old nephew into the pond, he himself jumped in, both died, bhopal updates, bhopal, MP news, kalluram news, daily updates, MP updates
अहमद को उसका चाचा स्कूल से लेकर आया था।

घर में चल रहा प्रॉपर्टी विवाद

बताया जाता है कि कैसर आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर घरवालों से विवाद करता था। पिछले दिनों उसने पिता से मारपीट भी की थी। इसके बाद पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था। वह घर से अलग ससुराल वालों के मकान में रहता था।

भाई पर शक था, पिता को बहकाता रहता है

पता चला है कि कैसर पहले दुकान पर बैठता था, लेकिन वह आए दिन पिता और भाई से विवाद करता था। गल्ले में से भी पैसे निकालकर ले जाता था। इस कारण पिता ने उसे मना कर दिया था। फिलहाल, दुकान पर पिता और कैसर का बड़ा भाई फैसल देखते थे।कैसर प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग को लेकर विवाद करता था। इसके बाद पिता उसे 15 लाख का मकान भी दिलाने वाले थे। एडवांस भी दे दिया था, लेकिन कैसर को बड़ा मकान चाहिए था। उसे लगता था कि फैसल पिता को भड़काता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *