भोपाल में कुख्यात बदमाश को पैर में लगी गोली, टेंट कारोबारी को गोली मारी थी, टीआई को धमकी भी दी थी
भोपाल। भोपाल पुलिस ने सोमवार अलसुबह कुख्यात बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी ने भोपाल में दिनदहाड़े टेंट कारोबारी को गोली मारी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सीहोर के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
3 दिसंबर को बुधवारा में नसीम बन्ने खां ने आमिर उर्फ बर्फ और दो सीथियों के साथ नवाज रियाज (30) को ताज टेंट हाउस में घुसकर गोलियां मारी थीं। साथियों ने नवाज को तलवार मारी थी। पुलिस बन्ने खां को गिरफ्तार कर सोमवार तड़के ले जा रही थी। इसी दौरान, मनुआभान टेकरी पर उसने भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस को पत्थर भी मारे। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। एक गोली उसके पैर में लगी।
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
चार टीमें कर रही थीं बन्ने खां की तलाश
तलैया थाना की तीन और क्राइम ब्रांच की एक टीम बन्ने खां की तलाश कर रही थी। भोपाल सहित आसपास के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। उसकी गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बन्ने खां फरारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव था। उसने वीडियो पोस्ट कर दोराहा थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी दी। अब पुलिस को वारदात के मास्टरमाइंड आमिर उर्फ बर्फ की तलाश है।
गोलीकांड के बाद स्टेटस अपलोड किया
बन्ने खां ने टेंट कारोबारी को गोली मारने के बाद स्टेटस अपलोड किया, जिसमें लिखा- ‘मंजिल मौत है,,, सफर के मजे लो।’ इसी दिन अन्य वीडियो अपलोड किया, जिसमें लिखा- ‘जबलपुर टू ग्वालियर।’ इस रील को चलती बाइक पर बनाया गया, जिसमें उसने कमर पर पिस्टल भी दिखाई।
विवाद में कारोबारी को मारी थी गोली
घायल नवाज रियाज के बड़े भाई और केस के फरियादी फराज रियाज ने पुलिस को बताया था, आमिर उर्फ बर्फ और उसके भाई जोहान से दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। आमिर आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और एमडीएम की तस्करी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। पूर्व से हम पर अड़ीबाजी कर रहा है।