अनूपपुर में ओवरलोड मालगाड़ी का कोयला हाईटेंशन लाइन से टकराया, चिंगारियां निकलीं, तार टूटकर गिरे

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे मालगाड़ी में भरा कोयला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। धमाके के साथ चिंगारियां भी निकलीं। बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए।
हालांकि, मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर थी, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा किया गया है।
हादसा के वक्त प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रहीं।
In Anuppur coal from an overloaded freight train collided with a high-tension line
इस ट्रैक की पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से कुछ को जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर रोका गया, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी की तरफ जा रही थी। गाड़ी ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकली, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।

एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस
हादसे के बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। इसे एक नंबर प्लेटफार्म से एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया। 3 मालगाड़ियां जैतहरी और अमलई में रोकी गई थीं।
रेलवे पीआरओ अंबिकेश साहू ने कहा कि अभी हम इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। जानकारी के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
In Anuppur coal from an overloaded freight train collided with a high-tension line
कोयला लेवलिंग का काम किया जा रहा
हादसे के बाद मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। यह भी जांच की जा रही है कि कोयले ने तो आग नहीं पकड़ी है। इसके साथ ही उसके लेवलिंग का काम किया जाएगा। जांच के बाद ही मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा। रेलवे विभाग के कर्मचारी ओएचई केबल को भी सुधार रहे हैं।
In Anuppur coal from an overloaded freight train collided with a high-tension line

 
							 
							