बीना में दो आरोपियों से अवैध शराब जब्त, बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे
बीना। बीना में पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 31 हजार रुपए कीमत की 350 पाव देशी मसाला अवैध शराब और बाइक किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि छोटी बजरिया चौकी प्रभारी रामदीन सिंह ठाकुर व आरक्षक दिलीप कुर्मी स्टाफ समेत बीना नदी स्थित छपरेट घाट पर पहुंचे। सूचना मुताबिक बाइक क्रमांक एमपी 15 एनबी 2446 को रोका गया। आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी में बोरी व बैग को खोल कर देखा। उसमें 350 पाव मसाला शराब अवैध रूप से पाई गई। पुलिस को प्लास्टिक की बोरी में से 250 व बैग से 100 पाव कुल 350 पाव देशी मसाला शराब पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी विजय पिता रमेश अहिरवार व पंचम आदिवासी पिता भगोनी आदिवासी दोनों निवासी रेता मुंहासा को गिरफ्तार किया है।