रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं, तो LIC के इन प्लान हैं बेहतर, जानिए खासियत
ब्यूरो रिपोर्ट। अभी से रिटायरमेंट का प्लान बनाना जरूरी है। बेहतर होगा कि रिटायरमेंट के बाद आपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े, तो हम आपको LIC के बेहतरीन पेंशन प्लान बता रहे हैं। LIC के तीन पेंशन प्लान पर गौर कर सकते हैं। ये योजनाएं आपके बुढ़ापे में काम आएंगी। इनमें जीवन अक्षय VII, नई जीवन शांति और सरल पेंशन तीन सालाना आधार पर योजनाएं हैं। ये वरिष्ठ नागरिकों और सुरक्षित भविष्य की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। जानते हैं इन योजनाओं के बारे में और उनकी खासियत।
LIC जीवन अक्षय – VII योजना
इसमें पॉलिसीधारक के पास 10 तरह के सालाना भुगतान विकल्पों में से एक को चुनने का ऑप्शन होता है। एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता। एकमुश्त नकद भुगतान करने के लिए 10 अलग-अलग विकल्प (विकल्प A से विकल्प J) का उपयोग किया जा सकता है। यदि 25 से 29 साल की उम्र के बीच है। निवेश करते हैं, तो इसके लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 10 लाख रुपये है। वहीं, 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 1 लाख रुपए है। मिनिमम न्युनिटी मासिक विकल्प के रूप में त्रैमासिक के लिए 1,000 रुपये प्रति माह है, यह प्रति तिमाही 3,000 रुपये है और छमाही के लिए 6000 रुपये और वार्षिक के लिए 12,000 रुपये है।
LIC की नई जीवन शांति योजना
यह सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं। पॉलिसी की शुरुआत में न्युनिटी दरों की गारंटी दी जाती है। न्युनिटीज तब देय होती हैं, जब स्थगित अवधि पॉलिसी होल्डर के शेष जीवन के लिए खत्म हो जाती है।
इसमें होते हैं कई विकल्प
- विकल्प 1: एकल जीवन स्थगित एन्युनिटी
- विकल्प 2: संयुक्त जीवन के लिए स्थगित न्युनिटी। यदि एकल जीवन विकल्प के तहत स्थगन अवधि के दौरान न्युनिटैंट की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनेट व्यक्ति को लाभ मिलेगा जब स्थगन समय के बाद, दिए गए तरीके से एन्युनिटी का पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा, नॉमनी की मृत्यु के बाद न्युनिटी के बजाय नॉमिनी को लाभ मिलेगा।
3.LIC की सरल पेंशन योजना
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नियमों के अनुसार, यह सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियमों और शर्तों के साथ एक मानक तत्काल न्युनिटी योजना है। एकमुश्त भुगतान प्राप्त करते समय पॉलिसीधारक दो प्रकार की न्युनिटीज के बीच विकल्प चुन सकते हैं।
क्या है एन्युनिटी
एन्युनिटी आपके और किसी बीमा कंपनी के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके लिए बीमाकर्ता (कंपनी) को आपको तुरंत या भविष्य में भुगतान करना होता है। आप सिंगल पेमेंट या कई बार में पेमेंट करके एन्युनिटी खरीदते हैं।