20 लाख के क्लेम के लिए पति का मर्डर, ग्वालियर में एक्सीडेंट दिखाने के लिए पत्नी ने सड़क पर लिटाकर कार से कुचला
ग्वालियर। ग्वालियर में 20 लाख के बीमा क्लेम के लिए एक महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। हादसा दिखाने के लिए लाश को सड़क किनारे डालकर कई बार कार से कुचल दिया। महिला ने वारदात को अपने जीजा, जीजा के साढ़ू और अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल की सुबह चीनोर थाना क्षेत्र के भौरी पुलिया के पास युवक का शव मिला था। प्रारंभिक पड़ताल में हादसा लगा था। घटना स्थल पर मृतक के जूते और चप्पल नहीं मिलने से शंका हुई। मोबाइल भी नहीं मिला। मृतक की जेब से आधार के माध्यम से युवक की पहचान रामाधार पुत्र रामहेत जाटव निवासी सुसेरा गांव के रूप में हुई। मामले की जांच एएसपी देहात निरंजन शर्मा को सौंपी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिला क्लू
पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत गला घोंटने से हुई है। इस पर पुलिस ने मृतक के परिजन व उससे मिलने वालों का रिकॉर्ड खंगाला। इसमें मृतक रामाधार की पत्नी सीमा की भूमिका ही संदिग्ध नजर आई।
पत्नी ही निकली मास्टर माइंड
जांच में पता चला कि रामाधार की पत्नी सीमा जाटव ने कुछ समय पहले ही अपना मकान बेचा है। मृतक का लाइफ इंश्योरेंस कराया है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। घटना के समय भी मृतक की पत्नी और उसके साथियों की लोकेशन घटना स्थल पर मिली। पड़ताल में पता चला कि पत्नी सीमा, उसका जीजा सुरेन्द्र, उसका साडू नरेन्द्र और दोस्त दिनेश, जितेन्द्र द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
दिसंबर 2023 में साजिश के तहत कराया था बीमा
पुलिस ने सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि पति दोस्तों से बात करने से रोकता-टोकता था, जिसके चलते रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पहले दिसंबर 2023 में जीवन बीमा कराया गया। इसमें एक्सीडेंटल डेथ पर बीमा क्लेम के रूप में 20 लाख रुपए मिलने थे। आरोपियों ने बीमा के तीन महीने बाद की प्लानिंग उन्होंने की, जिससे किसी को शक न हो।
हत्या कर सड़क हादसा बनाने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घटना से चार दिन पहले सीमा को शक ना हो इसलिए वह मुरैना में अपनी ननद के पास चली गई थी। इसके बाद सीमा के अन्य साथियों ने उसके पति को पार्टी के बहाने जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में चूर हो गया था सीमा के जीजा और साडृ ने रामाधार का गला घोंटा। इसके बाद उसके ऊपर कार चढ़ाई, जिससे उसकी मौत एक्सीडेंट लगे।
मास्टर माइंड पत्नी में चार गिरफ्तार
पुलिस ने शंका के आधार पर पहले सीमा के जीजा सुरेन्द्र और उसके साढ़ू नरेन्द्र को दबोचा। उनसे पूछताछ की, तो मामला खुल गया। पता चला कि सुरेन्द्र, नरेन्द्र व उसके साथियों का सीमा के पास आना-जाना था। रामाधार इसका विरोध करता था। इस पर रामाधार पत्नी सीमा की मारपीट भी करता था। वह शराब का आदी था। परेशान होकर ही सीमा ने सुरेन्द्र के साथ मिलकर योजना बनाई थी। सुरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने सीमा और दिनेश को भी दबोच लिया, लेकिन मौका पाकर जितेन्द्र भाग निकला। पुलिस की एक टीम जितेन्द्र की तलाश में दबिश दे रही है।