Friday, December 13, 2024
MPCRIME

शहडोल में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों के घर demolished, रीवा-उमरिया से पांचों पकड़ाए 

Houses of accused of gangrape of student demolished in Shahdol, five arrested from Rewa-Umaria, Shahdol Student Rape Case, Shahdol News, Crime, Kalluram News, Today Updates
शहडोल में गैंगरेप के आरोपियों के घर बुलडोजर से ढहा दिए गए।

शहडोल। शहडोल में 10वीं की स्टूडेंट से गैंगरेप के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी उमरिय-रीवा जिले के अलग-अलग लोकेशन पर छिपे थे। बुधवार को देर शाम सभी आरोपियों घर बुलडोजर से गिरा दिए गए। गए। एक आरोपी की दुकान भी तोड़ी गई है।

एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि पुलिस की टीम उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता (36) पिता स्वामीशरण गुप्ता, शाहिल कुरैशी (22) पिता शहीद कुरैशी, मोहम्मद शमीम (18) पिता मो. अकरम, मो. अफजल अंसारी (28) पिता फारूख, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका (29)​​​​​​ पिता राजू पनिका को पकड़ा है।

demolished

Read More: बैतूल में 10 मई को 4 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

दरअसल, सोमवार रात 15 साल की छात्रा के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया था। छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी। रास्ते में उसे दोस्त मिल गया। दोनों घूमने निकल गए। केंद्रीय विद्यालय के करीब पांच लोगों ने दोस्त से मारपीट की। इसके बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। वीडियो भी बनाया।

पीड़ित ने दोस्त के साथ घर पहुंचकर परिजन को घटना बताई। इसके बाद परिजन छात्रा को पुलिस थाने ले गए।

शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर ने फरार आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा, एडीजी खुद गैंग रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे थे। एडीजी सागर ने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस सभी स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *