होटल जहांनुमा के मालिक ने खुद को गोली मारी, भोपाल में घर के बाथरूम में मिला शव; कई दिन से डिप्रेशन में थे

भोपाल। भोपाल में होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद (72) ने खुद को गोली मार ली। बुधवार सुबह उनका शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला। उन्होंने अपनी 275 बोर की राइफल से खुद के जबड़े के नीचे से फायर किया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसी वजह से डिप्रेशन में थे।
घटना श्यामला हिल्स स्थित नादिर कॉलोनी में उनकी कोठी में सुबह करीब 9.30 बजे की है। घटना के वक्त उनके दोनों बेटे जफर और फजल कोठी के ही दूसरे हिस्से में मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुनकर वे पिता के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी।
पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे रातीबड़ स्थित नवाब साहब के पुराना घोड़ा कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

छह महीने से डिप्रेशन में थे
श्यामला हिल्स थाना टीआई आरवी सिंह विमल ने बताया कि नादिर रशीद लंबे समय से बीमार थे। इस कारण वह डिप्रेशन में आ गए थे। बीते 6 महीने से एकांत में रहना पसंद कर रहे थे। दूसरों से मेल-जोल भी कम कर दिया था।
नादिर रशीद के दो बेटे जफर और फजल हैं। एक बेटी विदेश में रहती है।
घटना के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ी
घटना के बाद नादिर रशीद की पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। श्यामला हिल्स पर ही रहने वाले फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बुलाया गया। बंगले से बाहर निकलने पर डॉ. मोइज ने कहा कि अंदर बड़ी संख्या में पुलिस है। घटना के बाद पत्नी की तबीयत खराब होना स्वाभाविक है। उन्हें दवाइयां दी हैं।
नादिर गोल्फ खेलने के शौकीन थे। पिछले 6 महीने से उन्होंने पसंदीदा खेल से भी दूरी बना ली थी।