दमोह में होमगार्ड जवान, बेटे और भतीजे का मर्डर, पारिवारिक विवाद में जवान पर तलवार हमला किया; बेटे-भतीजे को गोली मारी
दमोह। दमोह में पारिवारिक विवाद में सोमवार सुबह होमगार्ड जवान, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई। मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव का है। आरोपियों ने जवान पर तलवार से हमला किया, जबकि बेटे और भतीजे को सड़क पर गोलियों से भून दिया। मृतक और आरोपी एक ही परिवार के हैं।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा (50) का उसके ही परिवार के लोगों से विवाद है। करीब एक महीने पहले भी झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह आरोपियों ने रमेश पर हमला कर दिया।
घटना के वक्त रमेश का बेटा उमेश (23) और भतीजा विक्की (24) दमोह से बाइक से लौट रहे थे। आरोपियों ने उनको बीच सड़क पर गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Home Guard jawan son and nephew murdered in Damoh
चचेरे भाई से फोन पर कहा था- आज मार डालूंगा
रमेश के चाचा राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे बेटे सौरभ के मोबाइल पर आरोपी का कॉल आया था। उसने कहा था कि रमेश और उनके परिवार के लोगों की हत्या करेगा। उमेश और विक्की दमोह कोचिंग पढ़ने गए थे। राजेंद्र ने सौरभ से डायल 100 पर सूचना देने की बात कही, जिससे उमेश और विक्की को पुलिस वहीं रोक ले, लेकिन 100 नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।
Home Guard jawan son and nephew murdered in Damoh
चाचा बोले- घर में घुसकर तलवार से हमला
राजेंद्र ने बताया कि मैंने रमेश विश्वकर्मा को घर बुलाया। उन्हें फोन आने की जानकारी दी। हम दोनों बात कर रहे थे, तभी गोलू विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा और सजल विश्वकर्मा आ गए। मैंने रमेश को अपने घर में छिपा दिया। आरोपियों ने मेरी काॅलर पकड़ी। सिर पर माउजर (बंदूक) अड़ा कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद घर में घुसकर रमेश पर तलवार से वार किया। आरोपी सड़क की ओर भागे, दमोह से बाइक से लौट रहे उमेश और विक्की को गोली मार दी।
राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले रमेश ने राजा विश्वकर्मा से मारपीट की थी, तभी से विवाद चल रहा था। करीब एक महीने पहले रमेश के बछड़े के पैर पर राजा के हाथों एक वाहन चढ़ गया था, उस समय भी विवाद हुआ था। राजेंद्र ने बताया कि मृतक और आरोपी सभी परिवार के हैं।
Home Guard jawan son and nephew murdered in Damoh