Friday, November 15, 2024
MPCRIME

गोवंश के अवशेष मिलने पर फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम, कटंगी बंद कराया

Hindu organizations got angry after finding remains of cows, blockade on Jabalpur-Damoh road, Katangi closed, Kalluram News, Jabalpur, Today Happening
जबलपुर के कटंगी में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर के कटंगी में गोवंश के कटे सिर और अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा। संगठन ने कटंगी में शुक्रवार को बंद का आव्हान किया। इस दौरान स्कूल-दुकानें, सबकुछ बंद रहा। दुकानदारों ने बंद को समर्थन दिया।

बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस – प्रशासन की जांच रिपोर्ट से भी संतुष्ट नहीं हैं। उनकी मांग पर कलेक्टर ने दोबारा जांच करवाने की बात कही है।

प्रदर्शनकारियों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर 4 घंटे जाम लगाए रखा। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। प्रदर्शन खत्म होने के बाद मार्केट भी खोला गया।

Hindu organizations got angry after finding remains of cows

कटंगी इलाके के तुल्ला बाबा पहाड़ी में बुधवार दोपहर 50 से अधिक गोवंश के सिर – अवशेष अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए मिले थे। जांच में रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल अवशेष में से 5 ही गोवंश के हैं। जानवरों को अवैध ढंग से काटने के भी सबूत नहीं मिले हैं।

Hindu organizations got angry after finding remains of cows, blockade on Jabalpur-Damoh road, Katangi closed, Kalluram News, Jabalpur, Today Happening
प्रदर्शन के बाद लोगों ने कटंगी बंद का आव्हान किया।

Hindu organizations got angry after finding remains of cows

पुलिस – प्रशासन ने जांच रिपोर्ट 

  • मृत जानवरों के अवशेष मिलने पर एसडीएम, एसडीओपी, सीएमओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी ने जांच की। पशु चिकित्सक ने अवशेषों का परीक्षण किया।
  • प्राप्त अवशेष अनुसार मृत जानवरों की कुल संख्या 57 है। अवशेष डेढ़-दो महीने से लेकर सवा दो साल तक पुराने हैं। प्राप्त अवशेष में अधिकतम 5 ही गोवंश के हैं।
  • 3 पसली अवशेष को देखकर यह प्रतीत होता है कि उन्हें धारदार हथियार से काटा गया है। लेकिन, यह स्पष्ट नहीं होता है कि पसली गोवंश की ही है।
  • 57 पशु स्कल के संबंध में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत नहीं होता है कि उन्हें मारा गया है। घटनास्थल पर जानवरों को अवैध ढंग से काटने के भी सबूत नहीं मिले हैं।
  • इसके भी सबूत नहीं मिले हैं कि यहां मृत जानवरों को लाकर फेंका जाता रहा है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में पालतू और जंगली जानवर विचरण करते हैं। दुर्घटना या सामान्य मृत्यु होने पर शव वहीं पड़े रहते हैं, जो बाद में अवशेष में बदल जाते हैं।
  • मामले में पुलिस जांच कर रही है। पूरी छानबीन और सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *