इंदौर में बाबा रामपाल के शिविर में हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं का हंगामा, बोले-किताबों में पूर्वजों की पूजा को भूत-पूजा बताया; केस दर्ज

इंदाैर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में हिंदू संगठन के लोगों ने रविवार को हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि बाबा रामपाल के शिविर में जो किताबें बेची जा रही हैं, उसमें आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।
हीरा नगर पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के जिला संयोजक लोकेश सोलंकी की शिकायत पर पुस्तक बेचने वालों पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने और उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया है।
लोकेश ने बताया कि सूचना पर साथियों के साथ कनकेश्वरी ग्राउंड पहुंचे। यहां देखा कि कुछ लोग किताबें बांट रहे हैं। इसमें देवी देवाताओं और सनातन की परंपराओं, तीर्थ स्थानों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
ज्ञान गंगा किताब में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। शिव की पूजा करना और भूत पूजा, पितृ पूजा को मूर्खों की साधना बताया गया है। अन्य भी कई तरह की भ्रामक बातें हैं जिस पर आपत्ति दर्ज कराई गई।