हाईस्पीड कार ने कार और ऑटो को मारी टक्कर, CCTV आया सामने

जबलपुर। जबलपुर में अलसुबह हाईस्पीड कार ने अन्य कार और ऑटो को उड़ा दिया। घटना गोरा बाजार थाना के बिलहरी इलाके में शनिवार अलसुबह हुई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटना में कार के एयर बैग खुल जाने से चालक बच गया। घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि अलसुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो और कार को टक्कर मारते आगे बढ़ जाती है। गोरा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह बिलहरी क्षेत्र में एक्सीडेंट की सूचना मिली। इसमें कार और एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटनास्थल से थोड़ी दूर दूसरी कार भी मिली। कार नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।