आधे से ज्यादा MP में तेज बारिश, भोपाल, इंदौर-जबलपुर भीगे; पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, धार, सागर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। खंडवा, छिंदवाड़ा और विदिशा में भी तेज पानी गिरा है। बड़वानी के सेंधवा में तो मूसलाधार बारिश के कारण घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। पन्ना और टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोगों की पन्ना और दो ने टीकमगढ़ में दम तोड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बना बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश में एक्टिव हो गया है। इस कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। मंडला और रीवा में गुरुवार को करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। इंदौर और पचमढ़ी में पौन इंच पानी गिरा। मलाजखंड, खजुराहो, उज्जैन, सतना और जबलपुर में भी पानी गिरा।
राजधानी में शाम से तेज बारिश
राजधानी भोपाल में गुरुवार को दिनभर गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। ये सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लगातार बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कई जगह बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंदौर में BRTS समेत कई सड़कों पर पानी भरा
इंदौर में गुरुवार शाम तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि एक घंटे में एक इंच बारिश हो गई। कुछ ही देर में सड़कों पर पानी भर गया। बारिश से बीआरटीएस एबी रोड के कुछ हिस्सों में पानी भर गया। ऐसी ही स्थिति पलासिया, हुकुमचंद घंटाघर, गीता भवन के आसपास रही।
बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 12 बकरियों की गई जान
पन्ना जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि शाहनगर के खर्रा गांव में भी बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। यहां बिजली गिरने से 12 से ज्यादा बकरियों की भी मौत हो गई।
बड़वानी में घर-दुकानों और जिला सहकारी बैंक में घुसा पानी
बड़वानी के सेंधवा के ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। धनोरा गांव के बीच में नाले पर बनी करीब 7 फीट ऊंची पुलिया पर पानी आ गया। इसके चलते नाले के आसपास के घरों और जिला सहकारी बैंक में पानी घुस गया। सड़क पर खड़े वाहनों में भी पानी भर गया।