भोपाल में तेज बारिश, भदभदा-कलियासोत डैम के गेट खुले, उज्जैन में शिप्रा नदी के घाट पर मंदिर डूबे

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। ऐसा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से हो रहा है। भोपाल में दोपहर 2 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। भदभदा गेट के दो गेट खोल दिए गए। वहीं, कलियासोत डैम का भी एक गेट खोला गया है। बड़ा तालाब में लेवल 1666.80 फीट होने पर दोनों डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।
इंदौर में भी तेज बारिश से उज्जैन की शिप्रा नदी उफान पर है। शिप्रा के घाट पर मंदिर डूब गए हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नर्मदापुरम में शनिवार को तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं।
भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने हो गया। इससे शहडोल-उमरिया रेलवे अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया। बाद में अप ट्रैक क्लियर कर दिया गया, जबकि डाउन ट्रैक पर काम चल रहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश का अनुमान है। यहां 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है।
Heavy Rain In Madhya Pradesh gates of Bhadbhada-Kaliasot dam opened
हलाली डैम के तीन गेट खोले गए
भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम के तीन गेट सुबह 10 बजे खोले गए हैं। सम्राट अशोक सागर बांध में पानी बढ़ने से हलाली डैम का लेवल 99% हो गया है। तीन गेट से 137 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
इधर, उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो और गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले शनिवार सुबह 4 गेट खोले गए थे। अब 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।

एमपी में सीजन की 81% बारिश
प्रदेश में अब तक करीब 81% यानी, 30.3 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 44 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 150% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन, सागर, भोपाल और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल में 36 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब डेढ़ इंच पानी की और जरूरत है। शुक्रवार को तेज बारिश का दौर बना रहा।
Heavy Rain In Madhya Pradesh gates of Bhadbhada-Kaliasot dam opened
23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
Heavy Rain In Madhya Pradesh gates of Bhadbhada-Kaliasot dam opened