Tuesday, December 10, 2024
MPUtility

MP में 11 जुलाई तक तेज बारिश अलर्ट, भिंड में दो मकान गिरने से पांच घायल; मुरैना में घरों में पानी भरा

Heavy rain alert in MP till July 11, five injured after two houses collapsed in Bhind; Houses filled with water in Morena, MP Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam Updates, Barish Updates, Today Mausam
ग्वालियर में तेज बारिश के कारण सड़क धंस गई।

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। रविवार को भी अधिकांश जिलों में पानी गिरा। सिवनी में ढाई इंच पानी गिर गया। वहीं, सतना में 1.7 इंच और खजुराहो में 1.3 इंच बारिश हुई। छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नौगांव, बालाघाट जिले के मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई।

ग्वालियर में निचले इलाकों में पानी भर गया। रामाजी का पुरा में बारिश का पानी जमा होने से सड़क धंस गई।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि ग्वालियर-चंबल और अन्य हिस्सों से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। कई जिलों में 11 जुलाई तक भारी बारिश होगी।

Heavy rain alert in MP till July 11

Heavy rain alert in MP till July 11, five injured after two houses collapsed in Bhind; Houses filled with water in Morena, MP Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam Updates, Barish Updates, Today Mausam
बारिश के कारण रतलाम में धुंध छा गई।

मुरैना के जौरा में सड़कों पर पानी भरा

मुरैना के जौरा में बाजारों में सड़कें पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि बारिश का पानी पचबीघा क्षेत्र से बहकर आया है। सड़कों पर जमा गंदे पानी में से निकलना पड़ रहा है। पचबीघा में हर साल यही स्थिति बनती है। बावजूद नगरपालिका के अफसर ध्यान नहीं देते।

Heavy rain alert in MP till July 11

Heavy rain alert in MP till July 11, five injured after two houses collapsed in Bhind; Houses filled with water in Morena, MP Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam Updates, Barish Updates, Today Mausam
भिंड के गोहद में भी सड़क धंस गई।

भिंड में मकान गिरा, बच्ची समेत पांच घायल

भिंड के गोहद में तेज बारिश के कारण कई कच्चे मकान गिर गए। ब्रह्मपुरी में दो कच्चे मकान गिर जाने से एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। विधायक केशव देसाई, कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन हालात जानने पहुंचे। यहां ग्रामीणों से बात कर क्षेत्र का जायजा लिया। इसके अलावा,  शनिवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। यहां मुख्य मार्ग की सड़क धंस गई।

Heavy rain alert in MP till July 11

ग्वालियर में भी सड़क धंसी

ग्वालियर के रामाजी का पुरा में शनिवार सुबह करीब 11 बजे सड़क धंस गई। यहां बारिश का पानी जमा हो गया था। सड़क का मलबा, नीचे की ओर बने मकान पर जा गिरा। हादसे के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *