MP में गर्मी का कहर, कई जिलों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री पार; सागर, बैतूल में आंधी-बारिश
भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार रहा। सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नौगांव (छतरपुर), रतलाम और दतिया में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार को दतिया में कुछ तापमान कम हुआ है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले, रविवार को यहां 47.5 डिग्री टेम्प्रेचर रहा था। वहीं, राजगढ़ में पारा 45 डिग्री रहा। ग्वालियर में 44.7 डिग्री, उज्जैन में 44 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, शाजापुर-गुना में 44.6 डिग्री, खजुराहो में 44.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, भोपाल में पारा 41.8 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री, जबलपुर में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन, नरसिंहपुर, खरगोन, दमोह, खंडवा, धार और टीकमगढ़ में भी तेज गर्मी पड़ी।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI के दो इंस्पेस्टर गिरफ्तार
Heat havoc in MP temperature crossed 45 degrees in many districts
गर्मी के बीच आंधी-बारिश भी
भीषण गर्मी के बीच इंदौर, बैतूल और सागर समेत कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। बैतूल में सोमवार को दिन में पारा 41.2 डिग्री तक चढ़ा, इसके बाद शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे के अंदर यहां 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सागर जिले के बीना में शाम हल्की बारिश हुई। वहीं, खुरई में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार अशोकनगर, बैतूल, दमोह, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना और सतना के चित्रकूट में मध्यम आंधी भी चल सकती है। वहीं, हल्की बारिश भी होने की भी संभावना है। शिवपुरी में बिजली गिरने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश हो सकती है। गुना, सागर, मैहर, कटनी, जबलपुर, मंडला, दक्षिण नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दक्षिण हरदा, श्योपुरकलां, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम जिलों में मौसम बदल सकता है।
उज्जैन में मां ने जहर पीया, दाेनों बच्चों को भी पिलाया
Heat havoc in MP temperature crossed 45 degrees in many districts