Friday, November 15, 2024
MPUtility

नौतपा के दूसरे दिन गर्मी और आंधी-बारिश, राजगढ़ में सबसे ज्यादा 46.8 डिग्री टेम्प्रेचर, रतलाम में होर्डिंग गिरने से युवक की मौत

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa, highest temperature of 46.8 degrees in Rajgarh, youth dies due to falling of hoarding in Ratlam, Weaher Updates, Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam News
रतलाम में शाम को होर्डिंग गिर गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

भोपाल। नौतपा के दूसरे दिन रविवार को मध्यप्रदेश एक तरफ जमकर तपा। दूसरी तरफ, कई जिलों में आंधी-बारिश भी हुई। देर शाम इंदौर, देवास समेत कई जिलों में पानी गिरा। रतलाम में आंधी के कारण होर्डिंग गिर गया। इसमें दबकर युवक की मौत हो गई।

प्रदेश में राजगढ़ सबसे गर्म 

रविवार को राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर, गुना, खजुराहो और सीहोर जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। सबसे गर्म राजगढ़ रहा, यहां टेम्प्रेचर 46.8 डिग्री रहा। शाजापुर में 46.6, ग्वालियर, में 46.6, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 46.5, सागर-गुना में 46.2, खजुराहो-सीहोर में 46 डिग्री तापमान रहा।

भोपाल में 10 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां रविवार को तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2016 में यह 46.7 डिग्री पहुंचा था।

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa, highest temperature of 46.8 degrees in Rajgarh, youth dies due to falling of hoarding in Ratlam, Weaher Updates, Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam News
भोपाल में बिट्‌टन मार्केट में चौराहे पर ग्रीन नेट लगाई।

सागर में 10 साल में दूसरी बार 46 डिग्री पार

बड़े शहरों की बात करें, तो इंदौर में रविवार को 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, जबलपुर में 43.4 डिग्री और उज्जैन में 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सागर में साल 2014 से अब तक 10 साल में दूसरी बार पारा 46.2 डिग्री या इससे ज्यादा पहुंचा है। इससे पहले 2016 में यह 46.4 डिग्री तक गया था।

खरगोन, शिवपुरी, नौगांव, खंडवा, दमोह और टीकमगढ़ में पारा 45 डिग्री के पार ही रहा। सबसे ठंडा नर्मदापुरम, पचमढ़ी में 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान। प्रदेश में सबसे ठंडा नर्मदापुरम जिला रहा। नर्मदापुरम में 39.7 डिग्री और पचमढ़ी में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa

सीएम ने की लू से बचने की अपील

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से लू-गर्मी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है। भोपाल में गर्मी के चलते सोमवार से चौराहों पर रेड सिग्नल की टाइमिंग आधी हो जाएगी।

बता दें कि सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शनिवार से नौतपा शुरू हो गया। पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है।

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa, highest temperature of 46.8 degrees in Rajgarh, youth dies due to falling of hoarding in Ratlam, Weaher Updates, Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam News
भोपाल में दोपहर में तेज गर्मी के करण सड़कें सूनी रहीं।

 नौतपा का दूसरा दिन

  • इंदौर में रेड सिग्नल के समय गर्मी से वाहन चालकों को बचाने के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई गई हैं।
  • भोपाल में सोमवार से चौराहों पर रेड सिग्नल पर टाइमिंग आधी होगी। यहां भी कुछ जगह ग्रीन नेट लगाई गई हैं।
  • जबलपुर में गर्मी से बचने नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे लोग।
  • नर्मदापुरम में हिल स्टेशन पचमढ़ी में दूसरे राज्यों से भी पर्यटक पहुंचे।
  • रायसेन में तेज गर्मी के चलते फूलों की आवक घटी।
  • सागर में चौराहों पर फॉगिंग मशीन से छोड़ी जा रही पानी की बौछारें।
  • मंदसौर जिले में कई जगह तेज बारिश हुई।

अगले 5 दिन प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 31 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट है। ग्वालियर, चंबल, इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी। अन्य जिलों में भी हीट वेव, यानी गर्म हवाओं का असर रहने का अनुमान है।

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa

कई जगह बारिश और आंधी

उधर, इंदौर, देवास, रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हुई। जावरा में चौपाटी पर लगी टीन की चादर उड़ गई। इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। कई जगह होर्डिंग भी गिर गए।

Heat and storm-rain on the second day of Nautapa, highest temperature of 46.8 degrees in Rajgarh, youth dies due to falling of hoarding in Ratlam, Weaher Updates, Weather News, Today Updates, Kalluram News, Mausam News
हरदा में आंधी-बारिश के कारण पेड़ गिर गए।

हरदा में आंधी से पेड़ गिरे, घरों की छत से टीन उड़े 

हरदा जिले के खिरकिया में रविवार शाम तेज आंधी से कई घरों की छत पर लगे टीन उड़ गए। कई जगह बिजली लाइन पर पेड़ गिर गए। इससे बिजली की सप्लाई प्रभावित हुए। जूनापानी, टेमलावाड़ी, जयमलपुरा,प्रतापपुरा,हीरापुर, सोनपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में घरों के टीन उड़ गए। वहीं हरदा खिरकिया मार्ग पर कई पेड़ गिर गए है। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *