Friday, November 15, 2024
MP

जबलपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर, अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर बोले- गलत जीवनशैली से बढ़ रहीं बीमारियां

Health camp organized in Jabalpur, doctor of Apollo Hospital said - diseases are increasing due to wrong lifestyle, jabalpur, health shivir, kalluram news
स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

जबलपुर। जबलपुर में लोगों को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से  स्वयंसेवी समूह ‘हम सौ’ फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. ए एस कुरैशी (एमडी) शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह की जीवनशैली अपनाया हुई है, उसके कारण हम घातक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, घुटनों का दर्द, गठियाबाय जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इनमें कुछ लाइलाज बीमारियां भी हैं। हालांकि असाध्य राेगों का इलाज भी संभव है। जैसे- शुगर, अर्थराइटिस, सोरायसिस, हाइपरटेंशन हाइपोथायरायडिज्म जैसे जटिल रोगों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें, डॉ. कुरैशी एलोपैथिक, यूनानी चिकित्सा और आयुर्वेद का भी ज्ञान रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *