Sunday, July 27, 2025
MP

भोपाल में हेड कॉन्स्टेबल की बेटी की गला कटकर हत्या, दोस्त ने जंगल में फेंका शव

भोपाल। भोपाल में हेड कॉन्स्टेबल की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार दोपहर उसका शव ज्यूडिशियल अकादमी के पास जंगल में मिला। पुलिस ने लड़की के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वारदात भी कबूल कर ली है।

मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक भदभदा डैम के पास पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूर छात्रा की डेड बॉडी मिली। उसके गले पर चाकू के हमले के निशान मिले। उसकी पहचान नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाली निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशू (18) के रूप में हुई। वह बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। पिता गौतम नगर पुलिस थाना में हेड कॉन्स्टेबल हैं।

स्कूल में स्टूडेंट मीट जॉइन करने का कहकर निकली थी

छात्रा के चचेरे भाई विजय चौहान ने बताया कि निकिताशा दोपहर करीब 12 बजे घर से आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (एवीएम) जाने के लिए निकली थी। उसने परिजनों को स्कूल में आयोजित ओल्ड स्टूडेंट मीट में शामिल होने जाना बताया था। बकौल विजय घर से निकलने के बाद शाम करीब 4 बजे मौत की सूचना मिली।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह छात्रा अपने दोस्त के साथ देखी गई थी। इसी आधार पर नेहरू नगर के रहने वाले यश तिवारी नाम के लड़के को पकड़ा गया। दोनों की दोस्ती करीब चार साल से थी। पुलिस ने जब यश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने वारदात कबूल कर ली।

हत्या के बाद सुसाइड करने वाला था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी यश तिवारी सुसाइड करना चाहता था। वह भदभदा डैम क्षेत्र में पहुंच गया था, लेकिन इसकी सूचना पहले ही पुलिस को मिल गई।  जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अमरनाथ यात्रा से हाल ही में लौटे हैं छात्रा के पिता

जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता उमेश चौहान गौतम नगर थाने में प्रधान आरक्षक हैं। वह पिछले दो सप्ताह से छुट्‌टी पर हैं। उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए 20 दिन की छुट्‌टी ली थी। वह अमरनाथ यात्रा से हाल ही में भोपाल लौटे हैं।

स्कूल में नहीं था स्टूडेंट मीट का कार्यक्रम

नेहरू नगर स्थित एवीएम स्कूल की प्रिंसिपल वंदना सेन के मुताबिक स्कूल में ओल्ड स्टूडेंट मीट नहीं थी और न ही ऐसा कार्यक्रम प्रस्तावित था। उन्होंने बताया कि निकिताशा सिंह चौहान ने बीते साल स्कूल से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *