Friday, November 15, 2024
MPCRIME

प्रॉपर्टी डीलर से हेड कॉन्स्टेबल ने मांगे एक लाख, 40 हजार लेते पकड़ाया; धोखधड़ी का केस बनाने की कहकर धमकाया

Head constable asked for Rs 1 lakh from property dealer and was caught taking Rs 40 thousand; Threatened by saying that a case of fraud will be made, jabalpur, bribe case, kalluram news, lokayukta police
आरोपी कार्रवाई के दौरान शांत बैठा रहा।

जबलपुर। जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार रात हेड कॉन्स्टेबल को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसने प्रॉपर्टी डीलर को पिछले 20 दिन से धमकी देकर एक लाख रुपए मांग रहा था।  कहता रहा- रुपए नहीं दिए, तो 420 में केस बनाकर अंदर कर देगा।

प्रॉपर्टी डीलर संदीप यादव के खिलाफ शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने गोरा थाने में शिकायत की थी। मामले को रफा-दफा करने के लिए गोरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश ओझा ने 50 हजार रुपए मांगे। सौदा 40 हजार रुपए तय हुआ।

शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश को एसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले में गोरा थाने के एक और हेड कॉन्स्टेबल राजेश गौतम का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

जमीन की रजिस्ट्री कराना चाहते थे पुलिसकर्मी

प्रॉपर्टी डीलर संदीप यादव ने बताया कि ‘तिलहरी में मेरी 2 एकड़ जमीन है। 2019 में शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने आधा एकड़ जमीन का एग्रीमेंट किया। कहने के बाद भी उन्होंने रजिस्ट्री नहीं कराई। अब थाने में शिकायत कर दी कि पुलिस जमीन की रजिस्ट्री कराए।’

यादव का आरोप है कि ‘शिकायत की जांच कर रहे उर्मिलेश ओझा ने साथी प्रधान आरक्षक राजेश गौतम के साथ मिलकर कई बार फोन लगाया। दोनों घर भी आए। वे लगातार दबाव बना रहे थे कि जितने भी रुपए मिलें, उस पर ही राजेंद्र जायसवाल के नाम पर रजिस्ट्री कर दो।’

2 लाख एडवांस दिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की

राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि ‘जमीन का सौदा 11 लाख में तय हुआ था। 2 लाख रुपए संदीप यादव को एडवांस दिए थे। जब पैसे देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई, तो थाने में शिकायत की। पुलिस जांच कर रही थी। उर्मिलेश ओझा और राजेश गौतम ने बयान के लिए थाने भी बुलाया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *