Thursday, August 14, 2025
MPCRIME

पिता को पीटा, इसलिए मार डाला, आरोपी बोलता रहा- अपने बाप का बदला ले लिया

He killed his father because he beat him, the accused kept saying – he took revenge for his father, Murder, Kalluram News, Jabalpur, Crime Case Opened
दिलीप दहिया की पांच लोगों ने हत्या कर दी थी।

जबलपुर। जबलपुर में युवक ने पिता को पीटने वाले की बका मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने मर्डर की प्लानिंग चार दोस्तों के साथ रची थी। पांचों ने अलाव तापते समय चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसके बाद बाइक से भागते हुए कहा …. आखिर अपने बाप से पिटाई का बदला ले लिया।

खमरिया पुलिस ने शनिवार देर रात पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बका, चाकू समेत दो बाइक जब्त किए गए हैं। रविवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

गुरुवार रात मृतक दिलीप दाहिया (36) दो दोस्त राजाराम और मोहम्मद शाहिद के साथ बैठकर तिघरा मे अलाव ताप रहा था। इसी दौरान आरोपी करण बिसेन (24) अन्य चार दोस्तों के साथ बाइक से आया। सभी के हाथों में चाकू और बका थे। आरोपियों ने चाकू और बका से दिलीप पर वार किए। भागते समय मुख्य आरोपी चिल्लाता रहा कि मैंने अपने बाप की पिटाई का बदला ले लिया।

दोनों दोस्त ले गए अस्पताल

खून से लथपथ दिलीप को उसके दोस्त नितिन और संदीप दहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नितिन शर्मा और संदीप दाहिया ने बताया कि मृतक के पिता गोविंद बिसेन से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। दिलीप ने गोविंद बिसेन के साथ मारपीट की थी। गोविंद का बेटा करण बिसेन इसी बात खफा था। वह बदला लेने की बात करता था।

तिघरा से आरेापी दबोचे

एएसपी समर वर्मा के मुताबिक मुख्य आरोपी करण बिसेन (24) को खमरिया पुलिस ने तिघरा से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी करण ने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने चारों साथी गगन टिंगरे (26) सपन यादव (22) पीयूष यादव (22) जुनैद अली उर्फ फैजान (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *