विदिशा-अमरकंटक में ओले गिरे, भोपाल, ग्वालियर, सागर और गुना में भी बारिश; खजुराहो में तापमान 45 डिग्री पार
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। तेज गर्मी के बीच अचानक मौसम बदला। विदिशा और अनूपपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और ओले भी गिरे। भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में भी पानी गिरा। बड़वानी में खड़कल गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 10 साल का बेटा घायल हो गया। दूसरी ओर, दूसरे इलाकों में गर्मी का दौर भी जारी रहा। खजुराहो में भीषण गर्मी पड़ी। यहां तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आमतौर पर मई के आखिरी में तेज गर्मी पड़ती है। ग्वालियर में 47 डिग्री तो भोपाल में पारा 46 डिग्री तक पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी जिले भी गर्म रहते हैं, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इसके चलते मई में गर्मी से राहत है। मौसम वैज्ञानिकों के मुबातिक मई के आखिर में ऐसा ही मौसम रहेगा। इस कारण टेम्प्रेचर भी लुढ़क जाएगा।
भोपाल में दिन में तेज गर्मी, शाम को बारिश
राजधानी में दोपहर तक तेज गर्मी रही। इसके बाद बादल छा गए। तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं, शाम को तेज बारिश होने लगी। विदिशा में सोमवार सुबह से मौसम सामान्य था। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में ओले गिरे। बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली।
इधर, खजुराहो में तापमान 45 डिग्री पार
सोमवार को खजुराहो में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां सबसे ज्यादा तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ आरएस परिहार के मुताबिक राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। सिर्फ दिन का तापमान ही नहीं, बल्कि रात का तापमान भी बढ़ रहा है।