बगुलों के लिए ‘ जानलेवा गोली’ बने ओले, 30 से ज्यादा की मौत, कई घायल होकर जमीन पर गिरे
कोडागांव। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बिगड़ा हुआ है। सोमवार शाम बेमेतरा जिले के सेदूरखार और सारपानी में जमकर ओले बरसे। आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रही। कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
कोंडागांव में ये ओले बगुलों के लिए बंदूक की गोली से कम नहीं थे। रविवार शाम तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलों के कारण 30 से ज्यादा बगुलों की मौत हो गई। वहीं, कई बगुलें घायल हो गए। सड़क पर सैकड़ों की संख्या में पक्षी घायल हालत में पड़े थे।
मौसम विभाग ने आने वाले 17 घंटों के लिए अंधड़, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश भर के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां फरसगांव क्षेत्र में शाम को बारिश शुरू हुई थी, जो एक से डेढ़ घंटे तक जारी रही। बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। जिसके चलते कई इलाकों में गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी बस्तर संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।
अगले 17 घंटों के लिए अलर्ट जारी
सोमवार शाम को मौसम विभाग ने आने वाले 17 घंटों के लिए अंधड़, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के बस्तर, बेमेतरा,बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, मुंगेली, नारायणपुर और सुकमा में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी,दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, जिले में एक-दो स्थान पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गयी है।