Sunday, July 27, 2025
MPCRIMENation

ग्वालियर की बॉक्सिंग चैंपियन ने हरियाणा में फांसी लगाई, नोट में लिखा- “मम्मी-पापा मैं जा रही हूं, आई एम सॉरी’

Gwalior's boxing champion hanged herself in Haryana, wrote in the note - "Mummy-Papa, I am leaving, I am sorry", Committe Suicide, Kalluram News, Boxcer Suicide, Crime, Gwalior News
आदिश्री स्टेट बॉक्सिंग चैंपियन थी।

ग्वालियर। ग्वालियर की जूनियर वर्ग की स्टेट बॉक्सिंग चौपियन ने हरियाणा में फांसी लगा ली। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है- ‘मम्मी-पापा आप दोनों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। अब मैं जा रही हूं हमेशा क लिए। आई एम सॉरी।’

घटना रविवार को राेहतक की है। परिजन सोमवार रात को उसका शव लेकर ग्वालियर पहुंचे। यहां रात में ही लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम अंतिम संस्कार किया गया।

ग्वालियर की एकता कॉलोनी में आदिश्री (16) पिता रंजीत राव शिंदे रहती थी। वह जूनियर वर्ग अंडर-16 में बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही थी। आदिश्री जूनियर वर्ग की स्टेट चैंपियन थी।

प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए पिता ने हरियाणा के रोहतक में प्राइवेट बॉक्सिंग एकेडमी जॉइन करवाई। यहां वह पेइंग गेस्ट (PG) के तौर पर किराए से रह रही थी। रविवार को रोहतक के आजादगढ़ स्थित रूम में मकान मालिक ने आदिश्री को फंदे पर लटका देखा।

22 अप्रैल को ही पिता छोड़कर आए थे

सूचना पर ग्वालियर से परिजन हरियाणा पहुंचे। सोमवार सुबह रंजीत राव शिंदे रोहतक पहुंचे। वहां पुलिस को बताया, ‘कुछ समय पहले तो उनकी बेटी से बात हुई थी। ऐसा लगा नहीं कि उसके मन में कुछ चल रहा है। 22 अप्रैल को बॉक्सिंग की प्रैक्टिस के लिए छोड़कर आए थे। आदिश्री का जन्म 13 मई 2008 को जन्म हुआ था। वह इकलौती बेटी थी। 13 मई को उसका 16वां जन्मदिन आने वाला था। वह देश के लिए बॉक्सिंग खेल गोल्ड मेडल जीतना चाहती थी।

स्टेट प्रतियोगिता में जीता था सिल्वर मेडल
आदिश्री ने साल 2023 में मध्य प्रदेश में हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद वह रोहतक प्रैक्टिस करने आई थी, ताकि भविष्य में देश के लिए मेडल ला सके।

रोहतक के आजादगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज ने बताया कि शुरुआती जांच में लगा रहा है कि आदिश्री ने परिवार से अलग रहने के कारण सुसाइड किया है। हालांकि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हैं। पिता रंजीत राव शिंदे के बयान दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *