Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

इंदौर में गुंडों ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, चाकू मारा; लड़कियों ने भी चलाए लात-घूंसे

goons beat, stabbed a young man in the middle of the road In Indore, Girls also kicked and punched, indore, इंदौर में गुंडागर्दी, kalluram news, MP news, today updates
बीच सड़क पर बदमाशों ने युवक को पीटा।

इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर जमीन पर पटक कर जमकर पीटा। उस पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों के साथ आई लड़कियों ने युवक को लात-घूंसे मारे। 

दरअसल, रविवार रात रास्ते से ठेला हटाने की बात पर बदमाशों का युवक से विवाद हुआ था। पहले तो बाइक सवार धक्का-मुक्की कर चले गए। दो घंटे पर आरोपियों ने वापस आकर ठेले वाले की पिटाई की। वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। 

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम विष्णुपरी के चाय सुट्‌टा बार के सामने की है। यहां गुलशन पुत्र रामचंद सोनकर निवासी यादव नगर मूसाखेड़ी सब्जी का ठेला लेकर खड़ा था।

बाइक क्रमांक MP09DB6574 पर सवार युवकों ने रास्ता देने की बात कही। गुलशन ने ठेला थोड़ा हटाया, तो बाइक सवार बहस करने लगे। उन्होंने गुलशन से मारपीट की और चले गए। इस दौरान राहगीरों ने बीच-बचाव किया।

दो घंटे बाद लौटे और चाकू से किया हमला
गुलशन ने पुलिस को बताया कि आरोपी दो घंटे बाद दो बाइक से आए। उन्होंने गुलशन की कॉलर पकड़ी और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान गुलशन का दोस्त दीपेश ठाकरे बचाव करने आया, तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मार दिया।

पुलिस के मुताबिक मामले में रोहित पुत्र अरविन्द धोलपुरे निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर, सुजल पुत्र बबलू लिखार, मोहित, परवेज और तनिष्क का नाम सामने आया है। पुलिस ने पांचों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *