प्रोटीन की हैवी डाइट से बिगड़ी युवती की तबीयत, शिकायत करने गए तो जिम ट्रेनर ने भाई-बहन को पीटा
इंदौर। इंदौर में प्रोटीन की हैवी डाइट से जिम जाने वाली युवती की तबीयत बिगड़ गई। जब युवती के भाई-बहन शिकायत करने पहुंचे, तो जिम ट्रेनर ने उनकी मारपीट कर दी। धमकी देकर भगा दिया। शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने जिम संचालक के खिलाफ मारपीट और धमकाने का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जिम संचालक पर पहले भी रेप, अपहरण और पत्नी से मारपीट के केस दर्ज हैं।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक मयंक अग्रवाल निवासी प्रिकांको कॉलोनी की शिकायत पर विल पावर जिम के संचालक वैभव शुक्ला के खिलाफ शिकायत की थी। मयंक ने बताया कि उनकी बहन वैष्णवी गोपुर चौराहे पर जिम जाती है। यहां वैभव शुक्ला उसे प्रोटीन की हैवी डाइट दे रहा था। इसके साथ वैष्णवी से एक्सरसाइज भी ज्यादा कराई जा रही थी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
सोमवार को मयंक जब बहन को साथ लेकर जिम पर पहुंचे, तो यहां वैभव ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यही नहीं, बहन और भाई के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।
पत्नी ने की थी मारपीट की शिकायत, रेप, अपहरण में भी नाम
वैभव के खिलाफ दो साल पहले पत्नी ने शराब पीकर मारपीट करने, घर में बंद रखने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जिम पर कब्जे को लेकर भी केस दर्ज हुआ था। वैभव पर पूर्व में परिवहन नगर में रहने वाली एक युवती ने सगाई होने के बाद मारपीट करने और रेप सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कराया था।
जिम में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी पहचान
पीड़िता से वैभव की पहचान जिम में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। बाद में युवती ने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी। रुपए के लेनदेन में वैभव ने जिम के ही एक ट्रेनर अतुल प्रभे का अपहरण कर लिया था। उसे बंधक बनाकर मारपीट की थी। कुछ दिन पहले भी जिम में मारपीट और कब्जे को लेकर वैभव के खिलाफ शिकायत पहुंची थी।