Saturday, July 26, 2025
MPCRIME

‘मेरी मैय्यत पर वक्त पर आना’ लिखकर छात्रा फंदे पर झूली, परिवार बोला- हम समझ नहीं पाए

Girl student hanged herself after writing 'come on time for my dead body', family said - we could not understand, Indore, Commite Suicide, Kalluram News, Crime
प्रमिला का शव सोमवार शाम फंदे पर मिला था।

इंदौर। इंदौर में छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस अपडेट किया था। लिखा था कि ‘मेरी मैय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान।’ परिवार ने पुलिस को बताया कि यह स्टेटस हमने भी देखा था, लेकिन हम समझ नहीं पाए। वह किसी बात को लेकर तनाव में चल रही थी।

घटना सोमवार शाम आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा की है।

यहां रहने वाली प्रमिला (22) पुत्री जगदीश जामले का भाई प्रदीप जब उसके कमरे में पहुंचा, तो प्रमिला ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से झांककर देखा तो प्रमिला का शव लटका था। इसके बाद परिवार को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। सुसाइड नोट को लेकर जांच की जा रही है।

सुबह 4 बजे डाले थे स्टेट्स
प्रमिला ने सोमवार अलसुबह चार बजे सोशल मीडिया पर स्टेटस डाले थे। एक पर लिखा था ‘मूड ऑफ’। इसके साथ एक इमोजी थी। दूसरे स्टेटस में लिखा था मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। वहीं, तीसरे में लिखा था ‘मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान। परिवार को लगा कि प्रमिला ने सामान्य तौर पर स्टेटस लगाए हैं, इसलिए किसी ने उससे बात नहीं की। हालांकि पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

पढ़ाई के साथ कर रही थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
प्रमिला के परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। वह देवास के उदयपुर की रहने वाली है। यहां जीडीसी कॉलेज से एमए कर रही थी। वहीं, भंवरकुआ की कोचिंग संस्थान से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कुछ दिन पहले उसने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिये फॉर्म भी सबमिट किया था। इसे लेकर भी वह तैयारी कर रही थी।

शादी में गई थी रूम मेट
प्रमिला अपनी सहेली सपना के साथ यहां किराए से रहती थी। वह परिवार में शादी के लिए गांव गई है। 15 दिन पहले प्रमिला का छोटा भाई प्रदीप इंदौर आया। वह यहां कैटरिंग का काम कर रहा था। परिवार ने बताया कि उसके कपड़े प्रमिला के रूम पर रखे थे। सोमवार शाम वही लेने वह गया था।

परिवार के लोगों ने लव अफेयर की बात से इनकार किया है। वहीं, पढ़ाई को लेकर भी तनाव की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *