Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में पिता-भाई की हत्या की आरोपी लड़की हरिद्वार से पकड़ाई, बॉयफ्रेंड मुकुल भागा; आश्रम में छिपे थे 

Girl accused of murder of father and brother in Jabalpur caught from Haridwar, boyfriend Mukul ran away; were hiding in the ashram, Jabalpur, Crime, Kalluram News, Today Updates
बाप-बेटे की हत्या कर दी गई थी। दूसरी तस्वीर में दोनों आरोपी फरार हो गए थे।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में पिता-भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार से पकड़ा गया है। ढाई महीने तलाश के बाद उसे उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। वहीं, उसका बाॅयफ्रेंड मुकुल सिंह भाग निकला। दोनों लोग यहां आश्रम में छिपे थे।

जानकारी मिलते ही जबलपुर पुलिस टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। पिछले करीब 73 दिन से नाबालिग और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही थी। उन्हें पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने 10 हजार पोस्टर देशभर में लगवाए थे।

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार पुलिस का काॅल आया था। वीडियो कॉल पर नाबालिग की तस्वीर दिखाई गई। जल्द ही, पुलिस उसे लेकर जबलपुर आएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी मुकुल सिंह भी पुलिस गिरफ्त में होगा। हरिद्वार पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Girl accused of murder of father and brother in Jabalpur caught from Haridwar

कांग्रेस भाजपा में आए अक्षय बम को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत

आश्रम में छिपे थे, चौकीदार को हुआ शक

एसपी सिंह ने बताया कि पता चला है कि मुकुल सिंह और नाबालिग लड़की आश्रम, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक जगह रुके हुए थे। वे यहां भोजन करते और फिर आसपास छिपकर दिन गुजार रहे थे। हरिद्वार में इसी तरह वे एक मंदिर के आश्रम में छिपे थे।

आश्रम के चौकीदार को मुकुल की शक्ल पोस्टर में छपी तस्वीर से मिलती-जुलती दिखी। उसने पुलिस को खबर दी। हरिद्वार पुलिस ने मुकुल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह फरार हो गया।

Girl accused of murder of father and brother in Jabalpur caught from Haridwar

वॉइस मैसेज- मुकुल ने पापा और भाई को मार डाला

15 मार्च 2024 को जबलपुर की मिलेनियम काॅलोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा (52) और तनिष्क (8) की हत्या कर दी गई थी। राजकुमार रेल विभाग में कार्यालय अधीक्षक थे। हत्या के बाद उनकी नाबालिग बेटी ने भोपाल में रहने वाली चचेरी बहन को 4 सेकेंड का वॉइस मैसेज किया था। कहा था- पड़ोस में रहने वाले मुकुल ने पापा और भाई को मार डाला है।

छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने पत्नी, मां-बहन, भाई-भाभी और भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा

पुलिस आरपीएफ के साथ पहुंची, तो घर पर बाहर से ताला लगा था। ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। किचन में राजकुमार खून से लथपथ मृत पड़े थे। बॉडी पॉलीथिन से कवर थी। वहीं, फ्रिज में पॉलीथिन के ऊपर चादर में लिपटी तनिष्क की खून से सनी लाश मिली।

Girl accused of murder of father and brother in Jabalpur caught from Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *