Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

9वीं की छात्रा से गैंग रेप, वीडियो भी बनाया; ग्वालियर में साेशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती 

Gang rape of 9th class student in Gwalior, video also made; Friendship was formed on social media in Gwalior, Gwalior, Kalluram News, Today Updates, Crime

ग्वालियर। ग्वालियर में 9वीं की छात्रा ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। आरोपियों से छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोपियों ने छात्रा को मिलने के बहाने बुलाया। इसके बाद कार में बिठाकर घुमाने ले गए। आरोपियों ने छात्रा का VIDEO भी बनाया। बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। छात्रा ने मना किया, तो आरोपियों ने वीडियो छात्रा के परिजन काे भेज दिए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की।

पुलिस ने आरोपी कृष्णा सोनी पुत्र चंदू सोनी, अंकेश रावत, सत्यम बाथम के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपी कृष्णा सोनी और सत्यम बाथम पकड़े गए हैं। एक आरोपी अंकेश फरार है। आरोपियों के पास से कार और मोबाइल बरामद किया गया है। घटना 1 जून की है।

Gang rape of 9th class student in Gwalior

मोहना की रहने वाली 13 साल की छात्रा की अप्रैल 2024 में अंकेश रावत से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। उनकी बातचीत होने लगी थी। युवक ने अपने दोस्त कृष्णा सोनी से भी दोस्ती करवाई थी। मई महीने में कृष्णा छात्रा से मिलने आया था। जून महीने में युवक ने छात्रा को फोन कर मिलने बुलाया। छात्रा पहुंची, तो कृष्णा कार लेकर खड़ा था। गाड़ी में पहले से अंकेश और सत्यम भी मौजूद थे। उनके कहने पर छात्रा आरोपियों के साथ कार में बैठकर चली गई।

Gang rape of 9th class student in Gwalior

आरोपी कार से छात्रा को हाईवे पर ले गए। यहां बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इस दौरान वीडियो भी बनाया।

वीडियो रिश्तेदार और परिवार वालों को भेजे

आराेपी वीडियाे वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही। आरोपी छात्रा को बुलाने लगे। छात्रा में मना किया। 14 जुलाई को आरोपियों ने छात्रा के रिश्तेदार को वीडियो भेजा। परिवार वालों ने वीडियो देखा, तो वारदात का खुलासा हो गया।

Gang rape of 9th class student in Gwalior

मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दो आराेपियों को पकड़ा गया है। तीसरे की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *