Friday, December 13, 2024
MPNation

इंदौर में G20 समिट आज से शुरू, डेलिगेट्स को दिखाया ओंकारेश्वर एकात्मधाम प्रोजेक्ट का रोडमैप

इंदौर। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में G20 समिट आज से शुरू हो गई है। यह समिट  19 से 21 जुलाई तक चलेगी। यहां श्रम और रोजगार विषय पर मंथन किया जा रहा है। शाम को मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में डेलिगेट्स का स्वागत किया गया। बीसीसी कैम्पस में ओंकारेश्वर में प्रस्तावित एकात्मधाम में शंकराचार्यजी की मूर्ति की प्रतिकृति लगाई गई है। एकात्मधाम का वीडियो प्रजेंटेशन तैयार किया गया है।

समिट में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। ये फैसला कुछ लोकल पत्रकारों के पास नहीं बन पाने के कारण बताया गया है। इससे अधिकृत पास वालों को परेशान होना पड़ा।

मीडिया कवरेज को लेकर विवाद

सूत्रों ने बताया कि इंदौर के कई पत्रकारों के पास समय पर एप्लाई नहीं करने से रह गए थे। इससे जनसंपर्क और प्रशासन पर रात तक पास जारी करने के लिए दबाव बढ़ गया था। अंतत: सभी को रोकने का फैसला किया गया।

प्रशासन को 18 जुलाई को श्रम विभाग की सचिव की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ही पास को लेकर नोंकझोंक हुई थी। बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एंट्री दी गई। क्योंकि PEB ऐनवक्त पर रजिस्ट्रेशन करने या पास जारी करने के पक्ष में नहीं था।

70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचे 

इंदौर में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, अर्जेंटीना समेत 29 देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचे हैं। बैठक में चर्चा के तीन प्रमुख बिंदु ग्लोबल स्किल गैप, गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी और सामाजिक सुरक्षा, सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन हैं। इसका मकसद असंगठित क्षेत्र को मुख्य धारा में लाकर उनका विकास करना है। पहले दिन इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से रहेंंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *