Friday, December 13, 2024
MPCRIME

धोखाधड़ी में कार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों से 8 कार बरामद

Fraudulent car selling gang busted, 8 cars recovered from three accused, Jabalpur, Crime, Police Action
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी कर कार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों से आठ नई कार भी जब्त की हैं। आरोपी पहले कंपनी का खुद को एजेंट बनाते थे। कार को फाइनेंस करवाकर बेच देते थे।

ASI राजेश मिश्रा के मुताबिक कंपनी में गाड़ी लगाने के नाम पर सत्येंद्र सिंह ठाकुर के साथ धोखाधड़ी की गई थी। इसकी शिकायत सत्येंद्र सिंह ने पुलिस से की थी। जांच में पता चला कि धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी रांझी का है, जबकि अन्य दो गुजरात के आरोपी हैं।

Fraudulent car selling gang busted, 8 cars recovered from three accused, Jabalpur, Crime, Police Action
आरोपियों के पास से 8 नई कार जब्त की गई हैं।

दो आरोपियों को गुजरात से दबोचा

टीम गुजरात के सूरत रवाना हुई। तीन आरोपियों को पुलिस ने सूरत से पकड़ा। गिरोह पंकज खत्री, नवीन खत्री और पीयूष नायडू संचालित कर रहे थे। आरोपी नई कारों को सस्ते दाम में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों की आठ नई कार बरामद की हैं। मामले में आरोपी अरुण मसीह, रेशु मसीह फरार हैं।

यह आरोपी गिरफ्त में

  • पंकज खत्री (26) पिता लक्ष्मण दास, सूरत
  • नवीन खत्री (28) पिता लक्ष्मण दास, निवासी सूरत
  • पीयूष नायडू (23) पिता आनंद नायडू, निवासी जबलपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *