Friday, November 15, 2024
MPUtility

MP में चलेगी चौथी वंदे भारत, 12 मार्च से निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलेगी; ग्वालियर, टीकमगढ़ और छतरपुर में स्टॉपेज

Fourth Vande Bharat will run in MP, will run between Nizamuddin to Khajuraho from March 12; Stoppage in Gwalior, Tikamgarh and Chhatarpur, Vande Bharat Train, Kalluram News, MP news, Madhya Pradesh Is Going To Get The Fourth Vande Of India

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन को 12 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति भी दी है। ट्रेन का रूट फाइनल हो चुका है। ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा।

बुंदेलखंड क्षेत्र में पहली बार किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया जा रहा है। इससे खजुराहो आने वाले टूरिस्ट्स को फायदा होगा। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश तीन वंदे भारत का उद्घाटन कर चुके हैं।

ग्वालियर के यात्रियों को फायदा

ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर सीधे ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर रुकते हुए खजुराहो पहुंचेगी। करीब 667 किलोमीटर का सफर 6:40 घंटे में पूरा करेगी। जबकि अन्य ट्रेन 13:40 घंटे में ये सफर तय करती है। रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत का आगरा में स्टॉपेज है।

शताब्दी से 1.4 गुना अधिक है किराया

वंदे भारत ट्रेन में दो श्रेणी हैं। एक एग्जीक्यूटिव क्लास और दूसरी चेयरकार। शताब्दी एक्सप्रेस से इस ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है। चेयरकार का किराया शताब्दी ट्रेन के किराए से 1.4 गुना ज्यादा है। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में एसी-प्रथम श्रेणी के किराए से 1.3 गुना अधिक है।

बच्चों का भी पूरा टिकट

वंदे भारत में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। बच्चों के लिए भी पूरा टिकट लेना होगा। हालांकि, सांसदों के पास, विधायकों के कूपन और सैनिक-अर्ध सैनिक बलों के वारंट चलेंगे। रेलवे कर्मचारियों के ड्यूटी पास को छोड़कर अन्य कोई पास नहीं चलेगा।

यह है शेड्यूल

  • 22469 खजुराहो-हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन सोमवार छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर 3:15 बजे छतरपुर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4:09 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी, यहां से रवाना होकर शाम 5:20 बजे ललितपुर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 6:30 बजे झांसी, शाम 7:35 पर ग्वालियर, रात 9:05 पर आगरा और रात 11:10 पर हजरत निजामउद्दीन पहुंचेगी।
  • वापसी में यह ट्रेन 22470 हजरत निजामउद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन से रवाना होकर सुबह 7:45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 9:15 पर ग्वालियर, 10:35 पर झांसी पहुंचेगी। इसके बाद यहां से रवाना होकर सुबह 11:40 बजे ललितपुर और 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर 1:20 बजे छतरपुर और 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। यह ट्रेन हर स्टेशन पर दो मिनट का हॉल्ट लेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *