सागर में सड़क किनारे खड़े चार युवकों को बस ने कुचला, मृतकों में दो सगे भाई

सागर। सागर में यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। वहीं, एक युवक अपने माता–पिता का इकलौता बेटा था। हादसा एक्सीडेंट रहली थाना इलाके के अनंतपुरा गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरे।
Four youths standing on the roadside were crushed by a bus in Sagar
पुलिस के अनुसार शिवम (18) पिता रामचरण पाल, सत्यम (17) पिता रामचरण पाल, प्राशू उर्फ प्रशांत (14) पिता खुमान पाल और उमेश (16) पिता चेतू पाल अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े हो गए। बस सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही थी। इसी दौरान बस ने टक्कर मार दी।
सत्यम और शिवम सगे भाई थे। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है।

विधायक ने दी परिजन को सांत्वना
सूचना पर देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने बताया कि वे बंडा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन घटना की खबर मिलते ही वहीं से लौटकर पहुंच गए।
विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग भी की है।
Four youths standing on the roadside were crushed by a bus in Sagar
सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे चारों
मृतकों के चाचा भगवानदास ने बताया कि भैंसों की तलाश करने युवक घर से निकले थे। वे खेत के बाहर रोड किनारे खड़ी बाइक के पास आकर खड़े हो गए। यहां वह आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी।
