बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत, आपसी फायरिंग की आशंका, आर्मी करेगी जांच
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह फायरिंग हुई। इसमें सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। आर्मी ने कहा कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। पुलिस और सेना की टीमें मिलकर मामले की जांच करेगी। फिलहाल इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा।
सेना ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे। इसमें 2 दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से इंसास राइफल और गोलियां गायब होने का एंगल भी शामिल है। मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया गया है।
फायरिंग की घटना की ये आशंका
आतंकी हमला
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मिलिट्री स्टेशन के भीतर जाने की परमिशन नहीं दी गई है। कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई है। ऐसे में इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है।
जवानों की आपसी फायरिंग
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई। बठिंडा के SSP गुलनीत खुराना ने इसे आतंकवादी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि यह जवानों की आपसी फायरिंग हो सकती है।
तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध ने की फायरिंग
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर बुधवार को तड़के संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध ने जवानों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था।
दो दिन पहले राइफल गायब हुई थी
मिलिट्री स्टेशन के यूनिट गार्ड रूम से 2 दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 गोलियां गायब हुई थीं। आर्मी इसकी जांच भी कर रही थी। शक जताया जा रहा है कि इस राइफल का इस घटना में इस्तेमाल हो सकता है। आर्मी इस एंगल से भी इसकी जांच कर रही है।
एशिया की सबसे बड़ी छावनी बठिंडा
बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। यहां का एम्युनिशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है।