पूर्व मंत्री सज्जन बोले- बांग्लादेश-श्रीलंका के बाद भारत का नंबर, इंदौर में कहा- मोदी की गलत नीतियों के कारण जनता पीएम आवास में घुसेगी
भोपाल। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ विद्रोह के बीच मध्यप्रदेश में भी सियासत हो रही है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं, ‘छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है।’ वीडियो इंदौर में मंगलवार को हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है।
Former minister Sajjan said – India’s number after Bangladesh-Sri Lanka
क्या कह रहे पूर्व मंत्री
‘दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरे ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’
Former minister Sajjan said – India’s number after Bangladesh-Sri Lanka
सीएम बोले- समाज में चेतना जागृत का अभाव
उधर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा, ‘हमारे साथ और बाद में आजाद हुए देशों में लोकतंत्र की हालत क्या हो गई है? बांग्लादेश का घटनाक्रम सब जानते हैं। पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ, उसके बगल वाले श्रीलंका की हालत देखें। ये हालत इसलिए हो रही है, क्योंकि वहां समाज में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है।
Former minister Sajjan said – India’s number after Bangladesh-Sri Lanka
बीजेपी का पलटवार- नाम सज्जन, सोच दुर्जन
सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X हैंडल कर लिखा- ‘नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”।
दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों से कांग्रेस का सफाया किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर चलते हैं। नफरत फैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं। आप जिस जनता को बरगला रहे हैं, उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में।’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी दिया बयान
छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी वीडियो जारी किया। उन्होंने बांग्लादेश के हालात पर कहा- ‘बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है। उपद्रव मचा है। भारत सरकार से प्रार्थना है कि विशाल हृदय दिखाते हुए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ द्वार खोल देने चाहिए। वे बेचारे कहां जाएंगे?’
धीरेंद्र शास्त्री ने यह वीडियो न्यूजीलैंड से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है।
Former minister Sajjan said – India’s number after Bangladesh-Sri Lanka