Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

पूर्व मंत्री बोले-सांसद, विधायक को सबसे ज्यादा पैसे बस स्टॉप निर्माण में मिलते हैं, राजगढ़ में कहा- मैंने भी लिया था कमीशन

Former minister said - MPs and MLAs get maximum money in bus stop construction, said in Rajgarh - I had also taken commission, Kalluram News, Deepak Joshi, Rajgarh, Loksabha Electction 2024, Digvijay Singh
पूर्व मंत्री दीपक जोशी सभा को संबोधित करने राजगढ़ के तलेन गए थे।

राजगढ़। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में विधायक और सांसद निधि से बनने वाले  बस स्टाॅप के निर्माण में होने वाली कमीशनखोरी की पोल खोल दी। शनिवार को वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में सभा को संबोधित करने गए। यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में उन्होंने जनसभा की। 

पढ़िए, क्या कहा दीपक जोशी ने…

‘एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपया मिलता है। ये पता है कि नहीं। सबसे ज्यादा कमीशन अगर किसी सांसद विधायक को मिलता है, तो बस स्टॉप में मिलता है। मैं साफ बता रहा हूं। मैं झूठ नहीं बोलता। मैंने भी लिया है थोड़ा-बहुत। सबसे ज्यादा पैसा मिलता है तो इसमें मिलता है।’ 

राजगढ़ सांसद ने विकास के नाम पर क्या किया

दीपक जोशी ने कहामैं अभी पीलूखेड़ी से यहां तक आया। जगह-जगह बस स्टॉप दिखे। हर जगह एक ही नाम लिखा था। कहीं नाम छिपे थे, कहीं नहीं छिपे थे। एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपया मिलता है। ये पता है कि नहीं।

उन्होंने कहा- रोडमल जी को कौन अच्छे से पहचानता है। 2014 में जब रोडमल जी सांसद बन गए, तो रोडमल जी ऐसे लग रहे जैसे मैं तो साहब बन गया। एकदम से तन कर रहने लगे। लेकिन विकास के नाम पर क्या किया?

बहनों को दे रहे, जीजा जी से वसूल रहे

जोशी ने कहा- बहनों के खाते में 1200 रुपए दिए। जीजा जी की जेब से 2200 रुपए बिजली के बिलों में ही वसूले जा रहे हैं। खाद की बोरी से 5 किलो खाद कम हो गया। कह रहे कि हमने भाव ठीक कर दिया। गेहूं का हमारा पैसा खा गए। किसान को छह हजार रुपए दे रहे हैं। आप पेट्रोल-डीजल पर बात कर रहे हो। बेसिक बाजार की कीमतों के आधार पर आपको 60-70 रुपए लीटर के हिसाब से मिलना चाहिए। क्या मिल रहा है? वो पैसा कहां जा रहा? भारत सरकार के पास, जबकि सरकार आपको 6 हजार रुपया दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *