Sunday, July 27, 2025
MP

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बोले- कमलनाथ जी, आपको CM की कुर्सी पर देखना है 

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस माैके पर शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘कमलनाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस CM की कुर्सी पर देखना है। मध्यप्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’

यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में महाअघाड़ी दल के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) नेता मध्यप्रदेश में एक साथ दिखाई दिए हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा हैं। इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ पहली बार मध्यप्रदेश में मंच साझा कर रहे हैं। मंच पर सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे।

बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृहक्षेत्र है। वे यहां से विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा महाराष्ट्र से सटा है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग भी यहां रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *