BJP के पूर्व मंत्री की CSP को धमकी, बोले- थाने में घुसकर मारता हूं, कांग्रेस विधायक ने कहा- अफसरों को धमकाना मानसिक विकार
जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वह सीएसपी राजेश राठौर को धमकी देते हुए कह रहे हें कि ‘थाना सुधार लो। नहीं तो मैं सुधार दूंगा। थाने में घुसकर मारता हूं फिर…। इस पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि अधिकारियों को धमकाना मानसिक विकार है।
वीडियो शुक्रवार का है। यह सोशल मीडिया पर शनिवार को सामने आया।
Former BJP minister’s threat to CSP
दरअसल, घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चांदमारी के पास गोली और पत्थर मारकर राकेश गोटिया (32) की हत्या कर दी गई थी। इसी का विरोध जताने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर समेत कई लोग घमापुर थाने पहुंचे थे। सभी ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। सूचना पर सीएसपी राजेश राठौर भी पहुंच गए।
इस दौरान अंचल सोनकर ने अफसरों को फटकार लगाई। इधर, सीएसपी राजेश राठौर भी पूर्व मंत्री की हां में हां मिलाते रहे। वह कहते रहे कि आपको विश्वास दिलाता हूं। आगे से ऐसा नहीं होगा।
Former BJP minister’s threat to CSP
पढ़िए, क्या कहा पूर्व मंत्री ने
‘क्या कर रहे हो। कार्रवाई करेंगे। जब भी कहो, तब कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। ये मर गया, तब कार्रवाई। घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। तीन मर्डर हो गए अैर पुलिस बोल रही है कि कार्रवाई करेंगे। आप थाना सुधारो। नहीं तो हम सुधार देंगे। बता रहे हैं आपको। थाने में फोन करो, तो बोला जाता है कि देखते हैं। मेरा फोन नहीं उठाते हैं, क्या तरीका है आपका। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं मैं। मै आपको आज बता रहा हूं।’
पूर्व मंत्री ने कहा- डेढ़ महीने में तीन हत्याएं
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में घमापुर क्षेत्र में तीन हत्याएं हुई हैं। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा है। यह सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। जब मैं विधायक था, तो थाने काे कंट्रोल में किए हुए था। अब पूरी तरह बेकाबू हो गया है।
Former BJP minister’s threat to CSP
विधायक बोले- पूर्व मंत्री की धमकी निंदनीय
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा, ‘जिस तरह से पूर्व विधायक पुलिस अधिकारियों को धमका रहे हैं, यह मानसिक विकार है। जबलपुर पुलिस लगातार घमापुर और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वह पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं। उन्होंने खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अफसरों को धमकी देना नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है।