MP में पहली बार लाठी चलाना, तलवारबाजी सीख रहीं लेडी नर्स, सरकारी हॉस्पिटल में सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग
उज्जैन। उज्जैन में लेडी नर्स को लाठी चलाना, तलवारबाजी सीख रही हैं। यहां माधवनगर अस्पताल में लेडी स्टाफ नर्स को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रदेश में इस तरह का यह पहला प्रयोग है।
पहले दिन 16 फरवरी को 20 नर्सों ने लाठी चलाना सीखा। ट्रेनिंग सेशन हर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में ही होगा। ट्रेनर मुस्कान सिसोदिया ट्रेनिंग दे रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में आदेश दिया था।
सरकारी अस्पताल में आत्मरक्षा की जरूरत
अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि महिला नर्स की नाइट ड्यूटी रहती है। नर्स का मेडिकल चेकअप समेत ट्रीटमेंट के दौरान हर तरह के मरीजों और उनके परिजनों से सामना होता है। जिला अस्पताल में भी आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
लेडी स्टाफ के बाद मेल स्टाफ नर्स को भी ट्रेनिंग देंगे। करीब पांच महीने में 40 लोगों के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआत लाठी चलाने से की गई है।
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान मरीजों को परेशानी न हो, इसलिए ड्यूटी पूरी होने के बाद ही स्टाफ को बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी लेडी नर्स के अलावा लेडी डॉक्टर चाहें, तो ट्रेनिंग ले सकते हैं।
अस्पताल की नर्स मनीषा साहू ने बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान अकेले रहते हैं। ऐसे में कई लोग नशे में धुत होकर अस्पताल में पहुंचते हैं।