Friday, November 15, 2024
MP

नरसिंहपुर-उमरिया-सिवनी में बाढ़ जैसे हालात, जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी भरा, आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के पहले सप्ताह में जमकर बारिश हुई है। इस कारण नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दमोह समेत कई घरों में पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

जबलपुर-नरसिंहपुर में बुधवार को हुई बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर गुरुवार सुबह 8 बजे 947 फीट पहुंच गया। 24 घंटे के अंदर 10 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। हालांकि यह जलस्तर खतरे के निशान से 18 फीट नीचे है। जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट हो गए हैं।

तेज बारिश के कारण जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच बालू रेवा ब्रिज पर पानी आ गया। करीब सात ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। 28 जून को रवाना हुई ट्रेनें को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। इसी तरह जबलपुर मंडल के कटनी- बीना ट्रैक पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर पानी भर गया।

Flood-like situation in Narsinghpur-Umaria-Seoni, Jabalpur-Itarsi railway track flooded, route of half a dozen trains changed, weather updates, weather news, barish news, mausam updates
नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 10 फीट बढ़ गया।

दमोह में 24 घंटे में गिरा साढ़े 5 इंच पानी

पिछले 24 घंटे में दमोह में सबसे ज्यादा 143 मिमी यानी साढ़े 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसी प्रकार दमोह में 5.6, खजुराहो 3.8, रीवा 2.5, गुना 2.5, सतना 2.2, पचमढ़ी 2.1, मंडला 2.0, उमरिया 1.8, नौगांव 1.5, शिवपुरी 1.5, जबलपुर 1.2, टीकमगढ़ 0.9 सागर 0.8, छिंदवाड़ा 0.6, उज्जैन 0.5, रायसेन 0.5, धार 0.3, नरसिंहपुर 0.3, सीधी 0.2, नर्मदापुरम 0.2, नर्मदापुरम 0.1 और रतलाम में रतलाम 0.1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में भोपाल, बैतूल, इंदौर, दतिया, सिवनी में भी बारिश दर्ज की गई।

टापू में फंसा 12 वर्षीय बच्चा, पुलिस और SDRF ने बचाया

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक 12 साल बच्चा धसान नदी के टापू पर फंस गया। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने नदी के दोनों छोर पर रस्सी बांधकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ मवेशी चराने गया था। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से बच्चा टापू पर फंस गया।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

गुरुवार को राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और सागर में भारी बारिश होने का अनुमान है।

ग्वालियर-चंबल में कहीं-कहीं बारिश

ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बाकी संभाग के सभी जिलों में तेज और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *