Sunday, July 27, 2025
MPNation

MP के पांच लोगों की गुजरात में मौत, सूरत में 5 मंजिला बिल्डिंग ढही, सभी सीधी के रहने वाले थे 

Five people from MP died in Gujarat, all were residents of Sidhi; 5 storey building collapsed in Surat, KAlluram News, Today Updates, MP News, Sidhi, Gujarat
पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई।

सीधी। गुजरात के सूरत में शनिवार पांच मंजिला इमारत ढहने से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें मरने वाले 5 लोग मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले थे। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। NDERF की टीम मलबा हटाने का काम कर रही है।

हादसा सूरत के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। रेस्क्यू में जुटी टीम को रविवार सुबह तक 7 लोगों के शव मिल चुके थे। बिल्डिंग 2017 में ही बनी थी।

सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सूरत सांसद मुकेश दलाल से बात की है। उन्होंने सभी शवों को सीधी पहुंचाने के लिए आग्रह किया।

Five people from MP died in Gujarat

दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका

शनिवार रात 9.10 बजे पहला शव निकाला गया। इसके बाद दूसरा शव 11.50 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा साढ़े 4 बजे और 4.45 पर एक साथ तीन शव निकाले गए। अब भी बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है। आशंका है कि मलबे में 2-3 लोग और दबे हो सकते हैं।

मरने वालों में दो सगे भाई, मजदूरी करने गए थे

हादसे में जान गंवाने वाले सीधी के पांच लोगों में दो सगे भाई थे। ये सभी मझौली थाना क्षेत्र के परासी और दियाडोल गांव के रहने वाले थे। सूरत मजदूरी करने गए थे। हादसे में जिनकी जान गई, वह अनमोल शालीग्राम, शिवपूजन शोखीलाल केवट, परवेज शोखीलाल केवट, लालजी बमभोली केवट, अभिषेक केवट, ब्रजेश हीरालाल गोड, हीरामडी बमभोली केवट हैं। हादसे में घायल कशिश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Five people from MP died in Gujarat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *