जौरा में टीचर्स की पांच दिवसीय ट्रेनिंग सेशन संपन्न, बीआरसी बोले- इसे क्लास में अपनाएं
मुरैना। मुरैना जिले के जनपद शिक्षा केंद्र जौरा के तहत एफएलएन का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में भोपाल से मास्टर ट्रेनरों ने पहली क्लास और दो के टीचर्स को ट्रेनिंग दी। उन्होंने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की अवधारणा को समझाया। इससे स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के नए तरीकों से रूबरू कराया जा सके।
Five-day training session of teachers concluded in Jaura
साथ ही, टीचर्स में भी सीखने-सिखाने के प्रति उत्साह, उमंग और ऊर्जा के साथ कार्य के प्रति लगन पैदा हो। बीआरसी राजीव जादौन ने बताया कि हम इसे केवल प्रशिक्षण ही नहीं मानें, बल्कि दायित्व मानकर बच्चों को इस तरीके से पढ़ाए, जिससे स्कूल का शैक्षणिक स्तर बढ़े। बीएसी लक्ष्मी नारायण शिवहरे विमलेश यादव, मुनेश सिकरवार भोपाल से प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनर जन शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
Five-day training session of teachers concluded in Jaura