Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

16वीं MP विधानसभा का पहला सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ; नरोत्तम मिश्रा समेत 12 पूर्व मंत्री इस बार नहीं दिखेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। चार दिवसीय सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें भी शपथ दिलाएंगे।

इधर, दिल्ली में लोकसभा में घुसपैठ की घटना के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सख्ती रखी जाएगी। विधायक सिर्फ एक ही गेस्ट पास जारी कर पाएंगे।

मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का सत्र 18 दिसंबर (सोमवार) से 21 दिसंबर (गुरुवार) तक चलेगा। रविवार को विधानसभा पहुंचे प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की।

चौथे नंबर की सीट पर बैठेंगे शिवराज सिंह चौहान

विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यवस्था में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब चौथे नंबर पर बैठेंगे। सबसे पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैठेंगे। दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उसके बाद तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल बैठेंगे।

पांचवें नंबर पर जयंत मलैया, 6वें नंबर पर भूपेन्द्र सिंह, 7वें नंबर पर बिसाहू लाल सिंह, 8वें नंबर पर तुलसीराम सिलावट, 9वें नंबर पर विश्वास सारंग और 10वें नंबर पर जयसिंह मरावी बैठेंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठेंगे। उनके साथ 118वें नंबर पर पूर्व सीएम कमलनाथ, 119वें नंबर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, 120वें नंबर पर रामनिवास रावत, 121 वें नंबर की सीट पर फुन्देलाल मार्को बैठेंगे। सबसे अंत में 230 नंबर की सीट पर उदयपुरा से बीजेपी विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैठेंगे।

कई दिग्गज चेहरे नहीं होंगे शामिल

गौरतलब है कि विधानसभा नतीजों में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 12 मंत्री ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव हार गए।  इनमें कमल पटेल, राहुल सिंह लोधी, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, गौरीशंकर बिसेन, सुरेश राजखेड़ा, राज्यवर्धन दत्तीगांव, भारत सिंह कुशवाह, रामखिलावन पटेल,  राम किशोर कांवरे शामिल हैं। इस कारण ये लोग इस बार दिखाई नहीं देंगे।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोट, एनपी प्रजापति भी नहीं दिखेंगे। 

इन नेताओं की पहली बार एंट्री
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद राकेश सिंह, और उदय राव प्रताप सिंह जैसे कई दिग्गज विधायक के तौर पर पहली बार विधानसभा सत्र में शामिल होंगे। इसके अलावा, कई युवा चेहरे भी पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *