Saturday, December 7, 2024
MPNationPolitics

नवरात्रि में आएगी MP कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, क्राइटेरिया भी तय; 3 बार हारे और जिले से बाहरी को टिकट नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्रि में आ सकती है। शनिवार शाम दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि करीब 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। अगले एक हफ्ते में नामों पर फैसला किया जाएगा। इसके बाद फिर बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।

पार्टी ने चुनाव कैंडिडेट्स सिलेक्शन को लेकर क्राइटेरिया भी तय किए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सबसे बड़ा क्राइटेरिया तो विनेबिलिटी (जीतने की योग्यता) है। उन्होंने कहा कि करीब 230 सीटों पर बात की है। कुछ सिंगल नाम थे, कहीं पर पैनल थे। अभी नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

पार्टी का टिकट वितरण का क्राइटेरिया

  • तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं।
  • विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे।
  • जिले के बाहर के नेता को टिकट नहीं।

पार्टी में विवाद नहीं, सब एकजुट

पार्टी नेताओं में नाराजगी की बात पर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- सब एकजुट हैं। कई विधायक जो नहीं लड़ना चाहते हैं या जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है, उनसे भी बात कर ली है। पार्टी में कोई विवाद नहीं है।

कमलनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर जितेंद्र सिंह ने कहा- अभी रुक जाइए। सरकार बनी, तो क्या मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बनेंगे? जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा- ये तो प्रक्रिया होती है। प्रक्रिया के बाद नाम तय होगा।

स्क्रीनिंग कमेटी फाइनल कर चुकी 80 नाम

स्क्रीनिंग कमेटी ने 80 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। ये लिस्ट सीईसी को भेजी जा  चुकी है। इसमें 60 – 65 मौजूदा विधायक और हारी हुई सीटों के 15 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। शनिवार को हुई बैठक में इन 80 नामों के साथ ही 50 से 60 दूसरी सीटों पर भी मंथन हुआ।

शाम करीब 4 बजे दिल्ली में AICC दफ्तर में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में मध्यप्रदेश से पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और CEC मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *