Sunday, July 27, 2025
MP

टीकमगढ़ में तेज बारिश के बीच कपड़ा शोरूम में आग, बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत

Fire in textile showroom amid heavy rain in Tikamgarh, elderly couple dies of suffocation, Tikamgarh, Kalluram News, Today Updates, Accident, MP News
टीकमगढ़ में कपड़ा शोरूम में लपटें उठती रहीं।

टीकमगढ़। टीकमगढ़ में बुधवार सुबह कपड़ा शोरू में आग लग गई। घटना में तीसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई।

सुबह करीब 5:30 बजे आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी। कपड़ा होने से कुछ ही समय में आग ने तीन मंजिल बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। तेज बारिश के बीच लपटें निकलने लगीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सुबह 8 बजे तक काबू पा लिया था। कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ फिर से आग भभक गई। फायर ब्रिगेड की 6 टीमों ने 6 घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Fire in textile showroom amid heavy rain in Tikamgarh

एसडीएम संजय दुबे ने बताया, ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। तीसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन (60) और चाची सुलोचना जैन (57) रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार समेत निकल आए, लेकिन उनके चाचा-चाची तीसरी मंजिल पर फंस गए।

Fire in textile showroom amid heavy rain in Tikamgarh, elderly couple dies of suffocation, Tikamgarh, Kalluram News, Today Updates, Accident, MP News
तीन मंजिला बिल्डिंग में 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मॉर्निंग वॉक पर निकले तो धुआं उठता दिखा

शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। सामने अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकल रहा था। मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया। वे परिवार समेत बाहर आ गए।

Fire in textile showroom amid heavy rain in Tikamgarh

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।

Fire in textile showroom amid heavy rain in Tikamgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *