खंडवा में घर में बनाए गैस सिलेंडर के गोदाम में आग, एक के बाद एक 26 ब्लास्ट, 7 लोग घायल
खंडवा। खंडवा में बुधवार रात रहवासी इलाके में घर में बने गैस गोदाम में आग लग गई। घटना घासपुरा उर्दू स्कूल के पास की है। गोदाम में एक के बाद एक करीब 26 टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। घटना में गैस रीफिलिंग करने वाले के परिवार के सात लोग झुलसे हैं। पूरा इलाका खाली करा लिया गया है। करीब 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद प्रशासन ने घर भी ढहा दिया।
घर में बना रखा था गोदाम
बताया जा रहा है कि राजा पंवार नाम का व्यक्ति घर में ही गैस रिफिलिंग का काम करता है। उसके घर में 150 सिलेंडर बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां हर 10 मिनट में विस्फोट हो रहा है। पूरा इलाका खाली हो गया है, करीब 300 घर है, लोग मकानों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं।
परिवार आया चपेट में
घटना में गैस रिफिलिंग करने वाला राजेश उर्फ राजा पंवार का परिवार चपेट में आया है। राजा समेत उसकी पत्नी, दो बेटे, एक कर्मचारी और बाकी दो अन्य झुलसे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। राजा की पत्नी और एक बेटे की हालत गंभीर है। दोनों को इंदौर रेफर किया गया है।
घटना के बाद आस-पास इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए हैं। पूरा इलाका खाली करा लिया गया है। मोहल्ले में करीब 300 घर हैं। लोग भी डर के मारे घरों पर ताला लगाकर चले गए हैं।
ये लोग हुए घायल-
1.राजेश पवार (46)
2.माधुरी पति राजेश पंवार (40)
3.रोशन पिता राजेश पंवार (15)
4.दीपक पिता राजेश पंवार (22) सभी निवासी घासपुरा
5.भानु पिता संजय भांवरे निवासी टपालचाल (16)
6.हर्षल भगत निवासी बड़ा कब्रिस्तान (16)
7. सतीश विश्वकर्मा निवासी शिवना हाल निवासी सलूजा कॉलोनी (32)