जबलपुर में तीन दुकानों में लगी आग, तीन मकान जले, दो लड़कियों को बचाया; 25 से ज्यादा दमकलों ने 5 घंटे में पाया काबू

जबलपुर। जबलपुर में रविवार सुबह तीन दुकानों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन मकान जल गए। मौके पर पहुंचे 25 फायर दमकल गाड़ियों की मदद से 5 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। बिल्डिंग में फंसी दो लड़कियाें को भी टीम ने बचाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सुबह 9 बजे गंजी बाजार में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं। लपटें तेज होने पर एक के बाद एक दमकल आती रहीं। सुबह 11 बजे तक आग ने दुकानों के पीछे बने तीन मकानों को भी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के मकान भी खाली करा लिए। बता दें कि गंजीपुरा मार्केट शहर का घना और व्यस्ततम इलाका है।
Fire broke out in three shops in Jabalpur
सबसे पहले बैग की दुकान में लगी आग
पता चला है कि धुआं सबसे पहले बैग की दुकान से उठता देखा गया। इसके बाद आग पास बनीं कपड़ों की दुकानों तक पहुंची। बैग की दुकान 3 मंजिला इमारत में है। इसके आसपास कपड़ों की दुकानें 4 मंजिला अलग-अलग इमारतों में हैं।

BJP के पूर्व मंत्री के बेटे ने युवक को पीटा
जिस बिल्डिंग में बैग की दुकान है, उसके ऊपरी फ्लोर पर इसके मालिक प्रदीप कुमार जैन और उनका परिवार रहता है। प्रदीप के मुताबिक, वे और उनकी पत्नी मंदिर गए थे। वहां घटना की सूचना मिली। घर पर 18 और 19 साल की दो बेटियां सो रही थीं, जिन्हें मोहल्लेवालों ने उन्हें निकाला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग सुबह 6 बजे के आसपास लगी होगी। जब ज्यादा धुआं उठने लगा, तब जानकारी लग सकी।
निगम में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मदद की मांग करेंगे…
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से आग बुझा ली गई है। जिन्हें नुकसान हुआ है, हम उनके लिए मदद की मांग की जाएगी।
Pingback: Father murdered a day before son's birthday In Jabalpur
Pingback: Khargone student murdered in Khandwa
Pingback: Two CBI inspectors arrested in nursing college scam