यात्रियों से भरी बस में लगी आग, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
भिंड। भिंड में यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि यात्रियों को सामान उठाने तक का मौका नहीं मिला। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। हादसा रविवार सुबह हुआ। बताया जा रहा है शार्ट-सर्किट की वजह से हादसा हुआ। बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे।
शीतला बस कपंनी की बस रोजाना सुबह 9 बजे आलमपुर से ग्वालियर जाती है। रविवार सुबह बस आलमपुर से चलकर तीन किलोमीटर दूर टेड़ा गांव के पास पहुंची थी कि बस में तेज लपटें उठने लगीं। आग के तेजी से फैलने से यात्री घबरा गए। कोई फाटक से तो कोई खिड़की के कूदकर बाहर निकला। गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बस के साथ यात्रियों का सामान भी खाक हो गया।
यात्री बोलीं- बैग में रखे जेवर व नकदी जल गए
बस में मौजूद दबोह निवासी पूजा रजक ने बताया कि वह दबोह से शीतला बस में बैठी थीं। बस में ड्राइवर की सीट के पीछे उनका बैग रखा था। इसमें सोने की चूड़ी, सोने की झुमकी, चांदी की चिल्लर पेटी और चार हजार रुपए खाक हो गए। बैग में करीब एक लाख के जेवर और कैश रखे थे। बस में मौजूद अन्य सवारियों का सामान भी जल गया।