इंदौर में ट्रैवल्स ऑफिस में लगी आग, 3 दुकानें और गाड़ियां खाक; पटेल ब्रिज के पास लगा जाम
इंदौर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली में पटेल ब्रिज के पास शनिवार शाम ट्रैवल्स ऑफिस में आग लग गई। इसकी चपेट में चार-पांच दुकानें भी आईं। इनमें से तीन दुकानें खाक हो गईं। 3 टू-व्हीलर और एक ऑटो भी जल गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस कारण पटेल ब्रिज के पास वाहनों की कतार लग गई। जाम के कारण रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
फायर अफसरों ने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 90 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। आग लगने से ट्रैवल्स के ऑफिस सहित कबाड़ और रिपेयरिंग आदि की दुकानें खाक हो गईं। आग लगने के पीछे बिजली का तार टूट कर गिरने की बात सामने आई है।
इससे पहले, पलासिया के पास इंडस्ट्री हाउस में भी भीषण आग लगी थी।
सरवटे स्टैंड जाने वाली बसें भी फंसी
यह सरवटे बस स्टैंड से बसों के आने-जाने का रूट है। आग के कारण कुछ बसें भी जाम में फंस गई। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रोड को बंद कर करना पड़ा।