Friday, September 12, 2025
MP

ऑनर किलिंग मामले में चार पर FIR, पिता, भाई, चाचा, दादा ने प्रेमी जोड़े की हत्या कर चंबल में फेंका था

मुरैना। मुरैना में ऑनर किलिंग मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनमें युवती के पिता राजपाल सिंह तोमर, दादा छोटे लाल तोमर, चाचा पप्पू तोमर और भाई शिवा तोमर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक चारों ने घर की बेटी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। शव चंबल नदी में फेंक दिए थे। आज तक दोनों के शव नहीं मिले हैं।

इधर, मामले में पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगा है। प्रेमी राधेश्याम तोमर के बड़े भाई घनश्याम तोमर का आरोप है- मई महीने में राधेश्याम और उसकी प्रेमिका शिवानी घर से भागे थे। उनको खोजते हुए पुलिस घर पहुंची थी। पुलिस ने 50 हजार रुपए मांगे थे। बात नहीं मानने पर झूठे मामले में फंसाने और घर की औरतों को उठा ले जाने की धमकी दी। हम डर गए। उन्हें 49,100 रु. दे दिए दिए।  900 रु. नकद नहीं होने पर अंबाह थाने के दीवान वीरेंद्र सिंह गुर्जर के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

घनश्याम के मुताबिक 30 मई की रात 9.43 बजे पेटीएम के जरिए 900 रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके चार दिन बाद भाई और लड़की को मैंने पुलिस के सुपुर्द किया था।’ राधेश्याम का आरोप है कि केस कमजोर करने के लिए पुलिस को लड़की के घरवालों ने किस्तों में पैसे दिए हैं। थाने के SI से लेकर TI तक पैसा बंटा है। यही वजह है कि पुलिस एक्शन नहीं ले रही।

अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली शिवानी तोमर (18) और पुरा बरबाई का राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों 3 जून से लापता थे। 1 जून को युवती के पिता ने युवक के परिवार को धमकाया भी था। इस पर SDOP परमाल सिंह मेहरा ने युवती के परिजन से पूछताछ की। 17 जून को उन्होंने हत्या कर दोनों के शव चंबल नदी में फेंकने की बात स्वीकार की। तब से ही नदी में शव तलाशे जा रहे हैं। युवती का पिता, सगा और ममेरा भाई थाने में बंद हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़की की मां लक्ष्मी और बुआ मंजेस को भी बुलाया है।

आरोपों पर अंबाह थाने के TI विनय यादव का कहना है- लेनदेन की बात पूरी तरह बेबुनियाद है। जिस पुलिसकर्मी पर आरोप है, उसे कई बार कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव ही नहीं हुआ।

इस तरह दी गईं रिश्वत की किस्तें
घनश्याम का आरोप है कि पुलिस को लड़की के परिवार ने किस्तों में रिश्वत दी है। दो लाख रुपए की पहली किस्त सोमवीर कंषाना के जरिए भिजवाई गई। 50 हजार रुपए उत्तर प्रदेश के गुर्जर युवक ने भिजवाए। 1 लाख 70 हजार रुपए उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्यामसुंदर के जरिए भिजवाए थे। 50 हजार रु. बाद में भेजे गए। इसके बाद 15 हजार रुपए आरोपी विश्वहरन शर्मा और 25 हजार रुपए आरोपी वीकेस तोमर ने पुलिस को दिए हैं, जो थाने में आराम फरमा रहे हैं।

आरोपी प्रेमपाल की तलाश

युवती का पिता राजपाल, भाई शिवा और ममेरा भाई कुल्फी थाने में बंद हैं। पुलिस शिवानी के मामा प्रेमपाल सिकरवार को तलाश रही है। डूंगरवास का रहने वाला प्रेमपाल केस के खुलने के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *